रोजगार व व्यावसायिक कोर्स के प्रति छात्रों का किया मार्गदर्शन।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
रोजगार विभाग द्वारा 22 जुलाई से 25 जुलाई तक चलाए जा रहे व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को पुन्हाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पुन्हाना , आईटीआई पुन्हाना सहित शाहचोखा गांव के स्कूल में छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों व व्यावसायिक कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। जिला रोजगार अधिकारी एस एस रावत द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक छात्र को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य प्राप्त करते के लिए कठिन प्रयास आवश्यक है। जो छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगन व मेहनत से जुटे रहते है उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। इस दौरान आईटीआई पुन्हाना के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने छात्रों को आईटीआई में उपलब्ध विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी दी साथ ही स्वरोजगार के प्रति छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई हुई है। एक व्यक्ति अपने स्वयं के रोजगार से अन्य कई लोगो को रोजगार दे सकता है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने अपने कैरियर व उच्च शिक्षा के लिए प्रश्न भी पूछे जिस पर अधिकारियों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
फ़ोटो:- छात्रों का मार्गदर्शन करते रोजगार विभाग के अधिकारी।
No Comment.