मेवात में कूड़ा डंपिंग साइट बनाने का हुआ विरोध
• मेवात नहीं कही दूसरी जगह बनाए डंपिंग साइड
यूनुस अलवी
मेवात,
मेवात में गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद व पलवल का कूड़ा डालने व डंपिंग साइट बनाये जाने का मेवात की सामाजिक संस्था मेवात विकास सभा ने अपना विरोध जताया है। इस बारे सभा ने नूंह डीसी को पत्र भी लिखा है।
मेवात विकास सभा के अध्यक्ष अखतर हुसैन चंदेनी ने डीसी नूंह को लिए पत्र में कहा कि मेवात में सोहना के निकट तथा तावडू में डंपिंग साइट बनाने की योजना पर काम चल रहा है, जहाँ गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद और पलवल जिलों का कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेवात पहले ही स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से जूझ रहा है, इसके बावजूद मेवात में कूड़ा डम्पिंग साइट’ बनाई गई तो स्थिति और विकराल रूप धारण कर लेगी। मेवात के लोगों को स्वास्थय सम्बंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गरीब आदमियों का जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग कि है कि इस प्रकार के कूड़ा डम्पिंग साइट बनाने की मेवात में ने दी जाए।
No Comment.