• उमरा स्कूल के पीजीटी अध्यापक ने पास की एचसीएस परीक्षा बने डीएसपी
• गांव के लोगों ने अभिषेक खटकड़ का आयोजित किया विदाई सम्मान समारोह
• हरियाणा पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हुआ चयन
फोटो गांव के प्रमुख लोग अभिषेक खटकड़ की बिदाई समारोह में मोजूद
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह जिला के उमरा गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यत्त पीजीटी भौतिकी अभिषेक खटकड़ ने हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हरियाणा एचसीएस परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है, जिसके कारण उनका चयन हरियाणा पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हो गया। इस खुशी में गांव उमरा के सरकारी स्कूल में उनके सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा व प्रिंसिपल राजेश कुमार सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।
आपको बता दे कि अभिषेक खटकड़ ने जून माह में सीनियर सेकेंडरी स्कूल उमरा में पीजीटी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उसके बाद अभिषेक खटकड़ का चयन हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एचसीएस परीक्षा हरियाणा में प्रथम स्थान आने पर उनका चयन डीएसपी के पद पर हो गया। अब वे अपनी सेवाएं हरियाणा पुलिस में बतौर उपअधीक्षक के पद पर देंगे। इस विदाई समारोह के मौके पर एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने उनको पगड़ी बांधकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कहा की ये हमारे विद्यालय एवं हरियाणा के लिए गौरव की बात है की एक शिक्षक ने अपनी सेवा को विस्तार देकर एक अधिकारी बनकर समाज एवं विद्यालय के लिए प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रवक्ता सत्यवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा की बहुत कम समय में डीएसपी अभिषेक ने हमारे समस्त स्टाफ का दिल जीत लिया उनके हमारे यहां से जाने का हमें गम भी है और खुशी भी है। हमारे आशीर्वाद से अभिषेक और भी अधिक तरक्की करे।
पीजीटी भौतिकी से डीएसपी बने अभिषेक खटकड़ ने कहा की मेरी पहली नौकरी बतौर एक शिक्षक ने रूप में शुरू हुई जिसको में कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा की मेरी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से शुरू हुई थी, दसवीं बारहवीं कक्षा की पढ़ाई भी सरकारी स्कूल से की थी। डीएसपी अभिषेक खटकड़ ने कहा की मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है, जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया।
इस अवसर पर एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा,प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार, प्रवक्ता सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, अब्दुल बासित,पीजीटी विनोद कुमार,पीजीटी धीरज कुमार, नरेंद्र सिंह, पीजीटी सोनी देवी,पीजीटी मनीषा कुमारी,पीजीटी कुलदीप वे राज कुमार,पीटीआई दीन मोहम्मद,संदीप टीजीटी, वीटी कामिल खांन, इनामुल हक,अरशद खांन वे समस्त स्टाफ मौजूद रहा अंत में प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार चेयरमैन अहमद मुस्तलहा के अलावा समस्त स्टाफ ने डीएसपी अभिषेक खटकड़ को समृद्धि चिन्ह भेंट किया वे पगड़ी बांधकर सम्मानित किया इस दौरान तालियां बजाकर अभिषेक को सम्मानजनक विदाई दी गई चेयरमैन द्वारा पगड़ी बांधने के बाद डीएसपी अभिषेक खटकड़ ने कहा की मेरे सर पर जो ये पगड़ी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा द्वारा बांधी गई है में अपनी और से समस्त स्टाफ वे चेयरमैन से वादा करता हूं की में इस पगड़ी को कभी झुकने नहीं दूंगा।
No Comment.