सीआईए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने 100.74 ग्राम हेरोइन/स्मैक के साथ नशा तस्कर को काबू किया
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह पुलिस की सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू ने 100.74 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन/स्मैक व एक मोटर साईकिल सहित 01 नशा तस्कर को काबू किया है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में है । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना पिनगंवा में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह प्रभारी सी.आई.ए. एवं एंटी नारकोटिक्स सैल तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम अपराध की रोकथाम हेतु गस्त में बारा-बाजिदपुर भादस रोड पर मौजूद थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि शरीफ खान पुत्र फज्जर निवासी झिमरावट (बंदरवास) स्मैक/हेरोइन बेचने का काम करता हैं । जो पहले भी नशीले पदार्थ बेचने के जुर्म में जेल जा चुका है । जो आज भी हेरोईन / स्मैक बेचने के लिये मोटरसाईकिल स्पलैंडर पर पिनगंवा से भादस की तरफ आयेगा । सूचना के मुताबिक गठित टीम ने खवाजली कलां व शिकरावा के बीच में नाकाबंदी कर एक मोटर साईकिल सहित 01 शख्स को काबू किया । पूछताछ में मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम शरीफ खान उपरोक्त बतलाया । नियमानुसार मोटर साईकिल सहित नशीले पदार्थ की तलाशी ली गई । इस दौरान आरोपी के कब्जा से एक पोलोथीन में 100.74 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई । जिसकों कब्जा पुलिस में लिया गया । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में है । आरोपी के विरुद्ध थाना पिनगंवा में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
No Comment.