राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने की क्षेत्र में खनिज सामग्री ढोने वाले वाहनों की जांच
: बृहस्पतिवार की शाम गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम को देखकर डंपर चालकों के उड़े होश।
अख्तर अलवी
फिरोजपुर झिरका।
अवैध माइनिंग रोकने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने जिले में सख्ती बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने यहां के गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर उन वाहनों की चैकिंग की जो वाहन खनिज सामग्री लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। घंटों चली इस चैकिंग को देखकर खनिज सामग्री ढोने वाले वाहन चालकों के होश उड़ गए। एनफोर्समेंट ब्यूरो के इन्सपेक्टर सूरजमल ने कहा ओवरलोड तथा अवैध माइनिंग को लेकर सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि क्षेत्र की सडक़ों पर बेलगाम दौड़ते ओवरलोड वाहन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बीते दिनों भी एक अनियंत्रित डंपर ने तीन कार सवार युवकों को कुचल दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष पनपा हुआ है। हालाकि अभी भी दिन छिपते ही क्षेत्र की सडक़ों पर बेलगाम ओवरलोड का पहिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने यहां एक चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की सख्ती से जांच की जो वाहन माइनिंग लेकर सडक़ों पर दौड रहे थे। चैकिंग के दौरान इन्सपेक्टर सूरजमल और उनकी टीम ने वाहनों के कागजात, ई-रवन्ना सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा ओवरलोड न चलाने की सख्त हिदायत दी। एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने हाईवे, मुंडाका बॉर्डर, बीवां रोड, अलीपुर तिगरा टॉल प्लाजा सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की जांच की। इन्सपेक्टर सूरजमल ने कहा अधिकारियों के आदेशानुसार ओवरलोड तथा अवैध माइनिंग को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसके अलावा अवैध शराब, बिजली पानी चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। अंत एनफोर्समेंट टीम के प्रभारी ने कहा यह कार्रवाई आगामी दिनों तक जारी रहेगी।
चित्र परिचय : फिरोजपुर झिरका में खनन ढोने वाले वाहन की जांच करते एनफोर्समेंट ब्यूरो के प्रभारी इन्सपेक्टर सूरजमल।
No Comment.