इंडरी में डंपिंग यार्ड बनाने के विरोध में हुई पंचायत
28 जुलाई बड़ी पंचायत बुलाई
दीपक कुमार,
नूंह :
जिले के इंडरी गांव की जमीन को कूड़े का डंपिंग यार्ड बनाने के विरोध में इंडरी गांव की चौपाल पर गांव के मौजिज लोगों की पंचायत हुई। जिसमें तय हुआ कि किसी भी कीमत पर इंडरी में डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा। वहीं डंपिंग यार्ड को लेकर गांव इंडरी के साथ-साथ जिला नूंह इस डंपिंग यार्ड के खिलाफ है। पंचायत में तय हुआ 28 जुलाई रविवार को कन्या पाठशाला इंडरी में सुबह 10 बजे क्षेत्र की बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विरोध की अगली रणनीति तय की जाएगी। पंचायत अध्यक्षता करते इनेलो नेता तैयब हुसैन घासेडिया ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी 28 जुलाई को भारी संख्या में इंडरी गांव पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएं। किसी भी कीमत पर इस डंपिंग यार्ड को इंडरी के साथ-साथ जिला नूंह में कहीं भी नहीं बनने दिया जाएगा चाहे इसके लिए किसी भी स्तर का विरोध प्रदर्शन करना पड़े।
फोटो: इंडरी में डंपिंग यार्ड के विरोध में पंचायत करते लोग।
No Comment.