पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली
युवाओं का मिला हबीबुर्रहमान को समर्थन
दीपक कुमार,
नूंह:
नूंह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं इनेलो पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी हबीबुर्रहमान ने नूंह अनाजमंडी कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान नूंह विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ो युवाओं ने चौधरी हबीबुर्रहमान को अपना समर्थन दिया। वहीं पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने प्रेसवार्ता में कहा कि वह नूंह विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने थे, उस दौरान विधानसभा क्षेत्र की जनता की ईमानदारी से सेवा की थी। साथ ही नूंह में ही नहीं बल्कि जिले में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं हबीबुर्रहमान ने कहा कि उनका फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना विधानसभा में जाने का फैसला गलत था, लेकिन अब वह पिछले 8 महीने से लगातार नूंह विधानसभा में जनता के पास जाकर घर-घर उनसे अपने लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं। इस दौरान नूंह की जनता का उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी के ओर से टिकट पर चुनाव जीतकर जनता की फिर से एक बार निस्वार्थ भावना से ईमानदारी के साथ सेवा करेंगे। इस दौरान नूंह विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हबीबुर्रहमान एक ईमानदार और मेहनती नेता है। जिन्होंने अपने 5 साल विधायक रहते हुए ईमानदारी से विकास कार्य कराए और क्षेत्र की जनता को लड़ाई झगड़े से दूर रखा। इस दौरान पूर्व विधायक ने सभी युवाओं का आभार जताया और कहा कि नूंह विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और हर घर में जाकर उनके लिए समर्थन की अपील करें। इस अवसर पर दीन मोहम्मद मामलिका, हमीद हिरमथला, जैकम अल्वी, परवेज आलम सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो: नूंह में युवाओं द्वारा पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान को अपना समर्थन देते हुए।
No Comment.