बजट से देश को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी: फारूख अब्दुल्लाह एडवोकेट
यूनुस अलवी,
मेवात,
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट अधिवक्ता व कांग्रेस प्रवक्ता फारूख अब्दुल्लाह एडवोकेट ने बजट के बारे में कहा कि यूनियन बजट देश को गुमराह और भ्रमित करने वाला है।
इस बजट में बड़े उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाया गया और छोटे उद्योगपतियों को सिर्फ़ निराशा हाथ लगी।
किसानों को जो लगातार आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने अपने लगभग 700 किसान साथी खोये उन्हें आज फिर से निराशा हाथ लगी, ना किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी दी गई और ना उनके कर्ज माफ़ी की बात की गई।
ना किसानों के ट्रैक्टर, हैरो, कल्टी, खाद बीज से 18 प्रतिशत टैक्स हटाया गया।
नौजवानों की नौकरी की कोई बात नहीं की गई और ना पेपर लीक को रोकने के लिए समाधान करने पर कोई भी विचार नहीं किया गया। जबकि आज देश में 50 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।
अग्निवीर को खत्म करने या सेना के जवानों को परमानेंट नौकरी देने के बारे में और साथ ही अग्निवीर को शहीद का दर्जा देने पर कोई बात नहीं की।
आज़ देश में 75 सालों में सबसे ज्यादा महंगाई है, आज घर चलाना मुश्किल हो गया है, आंकड़े बताते हैं कि महंगाई के कारण लगभग 50 करोड़ लोग 2 वक्त का भोजन नहीं खा पा रहे हैं।
आज सरसों का तेल, रिफाइंड, सर्प, साबुन, मिर्च, प्याज़, सब्जियों के रेट, गैस सिलेंडर के रेट, चीनी, चाय, अदरक, लहसुन, टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं। इस पर बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया।
आज लोहा, सरिया, ईट, बजरी, रोड़ी सब महंगा हो गया जिसके कारण लोग घर का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं, इस पर बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया।
आम आदमी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, देश के लोगों को केवल अब कांग्रेस व इंडिया गठबंधन से ही उम्मीद है कि देश की आवाज़ संसद मे जरूर गूंजेगी।
No Comment.