जल चौपाल व डायरियां कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीणों को किया जागरूक
यूनुस अलवी,
मेवात,
वीरवार को खंड नूंह में जल चौपाल का कार्यक्रम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें पानी से सम्बंधित ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं उनको मौके पर सुना जाएं व उन सभी समस्याओं को विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा कर उनका समाधान किया जाएं।
खंड नूंह से संसाधन समन्वयक मोहम्मद जैकम, ज़िला सलाहाकार नरेंद्र भारद्वाज ने जल चौपाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया की जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता व शुध्ता आदि मुद्दो पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस् जल चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल चौपाल के माध्यम से आई पानी से सम्बंधित वो सभी शिकायतें जो ग्रामीणों ने बताई हैं, उन सभी समस्याओं को तत्परता के आधार पर उनका समाधान किया जा सकें जल चौपाल जैसे कार्यक्रम में ग्रामीणों की अपनी भागीदारी जरूरी हैं। विभाग ने जल चौपाल के माध्यम से पानी से संबंधित समस्याओं के लिए अपना टोल फ्री नंबर 18001805678 दिया हैं ताकि ग्रामीण इस् नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें ! इस् कार्यक्रम में डायरियां की रोकथाम का कार्यक्रम भी किया गया यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक खंड स्तर पर 4 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। डायरिया जैसी बीमारियां गंदे पानी से होती हैं। डायरियां रोकथाम कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को डायरियां जैसी बीमारी से अवगत कराया गया।
इस् मौके पर जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन से ज़िला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज बीआरसी मोहम्मद जैकम, संदीप शर्मा, हरिओम, अनिता, कुसुम गुप्ता, साबिर, हाजी नासिर सहगल फॉउन्डेशन व ग्रामीण समाज सेवी महिलाएं हसीना, अस्मिना, साबरा, सुनीता, बबीता, निर्मला, अर्चना आदि उपस्थित रहें
No Comment.