गांव रेवासन में आयोजित किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम।
• बच्चों व आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे किया जागरूक
• नशा एक समस्या है जिससे परिवार और समाज प्रभावित हो रहे हैं – एसपी
यूनुस अलवी,
मेवात,
“हरियाणा उदय आउटरीच एवं नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत शुक्रवार को नूंह जिला के गांव रेवासन में नूंह पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस अभियान के तहत जिला पुलिस के सभी थाना एवं चौकी स्तर पर पुलिस टीमें आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरुक कर रही हैं। नशा मुक्ति कार्यक्रम में बच्चों/आमजन को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया तथा साथ ही उन्हें नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाई । नूंह पुलिस द्वारा गांव के बच्चो/आमजन को नशा ना करने व अपने परिवार के सभी सदस्यो को भी नशा ना करने बारे जागरुक करने बारे जागरुक किया। इस दौरान करीब 700 बच्चों / आमजन को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह नें कहा कि जिला नूंह पुलिस आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगा रही है, जिसमें आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है और कहा कि शराब, अफीम, गांजा आदि नशीली दवाओं का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है । नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है । इन दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है । नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को बहुत प्रभावित करते हैं । नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है । नशा एक समस्या है जिसका समाधान हेतु शिक्षा, उच्चतम स्तर की जागरूकता और सभी समुदाय की सहयोग की जरूरत होती है । नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमें अपनी ज़िम्मेदारियों को समझना होगा और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए । नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए समाज को सहयोग करना चाहिए और नशीली दवाओं के विरुद्ध जागरूकता फैलानी चाहिए । नूंह पुलिस कि आमजन से अपील है कि नशा से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत पुलिस को डायल 112 व कंट्रोल रुम नूंह के मो0 नं0 8930900281 पर सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में नूंह पुलिस का सहयोग करें । पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । नूंह पुलिस सदैव आपके साथ है।
इस अवसर पर उप-निरीक्षक बलबीर प्रवाचक पुलिस अधीक्षक नूंह, साजिद सरपंच ग्राम पंचायत रेवासन सहित काफी संख्या में गणमान्य / मौजिजान लोग उपस्थित रहे।
No Comment.