Khabarhaq

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिले के डीसी और एसपी को किया सम्मानित

Advertisement

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिले के डीसी और एसपी को किया सम्मानित

 

सम्मान समारोह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह को किया सम्मानित

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

मेवात में 22 जुलाई को आयोजित धार्मिक बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिले के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह को किया सम्मानित। जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन में प्रशासन के सहयोग व शांति व्यवस्था की जमकर प्रशंसा भी की।

जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व प्रबुद्ध लोगों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह में विगत 22 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण सहयोग व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह का पगड़ी बांधकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की आयोजन समिति के सदस्यों ने एक स्वर में जिला प्रशासन के अधिकारियों व खासकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग मिला, जिस कारण यात्रा का न केवल सफल आयोजन हुआ, बल्कि इस जिला के सभी समुदायों के लोगों ने आगे बढ़कर यात्रा का फूलों से स्वागत किया।

उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान में लोगों को अनेक अधिकार दिए गए हैं। इस देश में विभिन्न प्रकार परंपराएं, रीति-रिवाज, धार्मिक परंपराएं हैं तथा देश के नागरिक वर्षों से मिल-जुलकर इन परंपराओं को मनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते आ रहे हैं। नूंह, मेवात क्षेत्र में भी अलग-अलग धर्म के लोग मिलकर एक-दूसरे के सहयोग व भाईचारे के साथ इन परंपराओं को मनाते आ रहे हैं। कई बार कुछ गलतफहमी से भी कुछ घटनाएं हो जाती हैं। इस बार ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के आयोजन में नूंह जिला की जनता ने जो आगे बढ़कर सहयोग किया और फूलों से स्वागत किया, जोकि दिखाता है कि नूंह में सहयोग व भाईचारे की नींव काफी गहरी है। उपायुक्त ने भी यात्रा की आयोजन समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उनके स्वागत करने पर उनका आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला नूंह की जनता भाईचारे के लिए जानी जाती है। यहां पर सभी धर्मों व समुदाय के लोग वर्षों से मिलकर एक-दूसरे के त्योहार, धार्मिक कार्यक्रम मनाते रहे हैं और एक-दूसरे का शादी-ब्याह व सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग करते रहे हैं। यही सहयोग की भावना विगत 22 जुलाई को आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान देखने को मिली तथा यह सुखद अनुभव था कि इस यात्रा का स्वागत हिंदू लोगों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोग भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी कांवड़ लेकर भी काफी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए सभी समाज के लोगों से अपील है कि वे अपनी पुरानी परंपरा अनुसार उनका स्वागत करें। सम्मान समारोह में नल्हड़ेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह मलिक, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरियाणा के भाई कंवर अरुण सिंह, सुरेंद्र पिंटू, मास्टर सुरेंद्र सिंह, नप नूंह चेयरमैन संजय मनोचा, नेहा छोक्कर, राजकुमार गर्ग, दिनेश, पंडित जगदीश, मनोज मलाई, खिलौनीराम, भारत भूषण सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website