भाजपा अल्पसंख्यक द्वारा आज नोएडा में मनाई जाएगी डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की बरसी
दीपक कुमार,
नूंह :
भारत रत्न व देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की नौंवी पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी के नेतृत्व में पूरे देश में उनकी पुण्यतिथि (बरसी) मनाएगा।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज नोएडा में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक होंगे तथा अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली करेंगे। इसी सिलसिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने वर्चुअल बैठक कर इसकी जानकारी भी दी तथा समारोह के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
No Comment.