एनफोर्समेंट ब्यूरो ने ओवरलोड और अवैध खनन से भरे डंपरों को पकड़ा
: बृहस्पतिवार की रात फिरोजपुर झिरका में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने दिखाई सख्ती।
अख्तर अलवी,
फिरोजपुर झिरका।
फिरोजपुर झिरका में चल रही अवैध माइनिंग तथा ओवरलोड डंपरों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने मोर्चा खोला हुआ है। विगत दिनों पहले की गई कार्रवाई के बाद बृहस्पतिवार की रात को भी टीम ने क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड डंपरों तथा अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों पर शिकंजा कसा। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे डंपरों को पकड़ा जिनमें दो ओवरलोड तथा एक अवैध खनन सामग्री लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने नियमानुसार कार्रवाई कर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया तथा उन्
एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह के प्रभारी इन्सपेक्टर सूरजमल ने इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों तथा अवैध खनन से जुड़े मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार की रात भी इस संदर्भ में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। टीम ने फिरोजपुर झिरका में स्पेशल चैकिंग चलाई गई। इसमें दो दर्जन से अधिक डंपरों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान दो डंपर ओवरलोड मिले तथा एक डंपर ऐसा मिला जिसमें अवैध खनन ढोया जा रहा था। उक्त वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर उनपर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम अवैध खनन, अवैध शराब, बिजली पानी की चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए समुचित जिले में निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने कहा किसी भी सूरत में अवैध कार्यो को नहीं होने दिया जाएगा।
दलालों पर भी कसा जाए शिकंजा : क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों के चलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इनपर रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। थानों तथा पुलिस नाकों से होकर गुजर रहे इन वाहनों पर शिकंजा न कसने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। वैसे ओवरलोड चलने के पीछे दलालों का बड़ा हाथ है। ये दलाल शाम ढलते ही सडक़ों पर सक्रिय हो जाते हैं और पूरी रात ओवरलोड डंपरों को निकलवाने का काम करते हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान एडवोकेट, नसीम अहमद एडवोकेट, हामिद खान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि क्षेत्र में लोगों की जान के दुश्मन बन रहे ओवरलोड डंपरों पर शिकंजा कसा जाए। ताकि आमजन राहत महसूस कर सके।
चित्र परिचय : पुलिस द्वारा पकड़ा गया ओवरलोड डंपर।
No Comment.