जमीन मिलते ही तुरंत शुरू होगा पुन्हाना-पिनगवां बाईपास पर काम-उपायुक्त
यूनुस अलवी
नूंह, 17 जनवरी :
जल्द ही पुन्हाना और पिनगवां शहर को जाम जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया पिनगवां और पुन्हाना शहर में हर समय जाम जैसी समस्याओं से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। कई साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की नियत से दोनों शहरों में बाईपास बनाने की घोषणा की। लेकिन लोगों द्वारा बाईपास के लिए जमीन न दिए जाने के कारण अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया था । यहां कुछ लोग बाईपास को अपनी अपनी तरफ से निकलवाना चाहते थे। जिसके कारण यह फैसला और योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा को सिरे चढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को ई जमीन पोर्टल पर डाल दिया। उन्होंने बताया जहां से जमीन जल्दी मिल जाएगी उधर से ही बाईपास को निकाला जाएगा। अब यह लोगों पर निर्भर करता है कि वह कितनी जल्दी जमीन दे पाते हैं। जैसे ही जमीन देने के लिए सभी किसान राजी होकर ई पोर्टल पर अपना विवरण देंगे या फिर जिला प्रशासन को इस बारे में लिखित में सूचना देंगे । वैसे ही इस पर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा वह आपसी खींचतान छोड़ बाईपास बनवाने के लिए अपने जमीन दे, ताकि इन दोनों शहरों को जाम जैसी समस्या से निजात मिल सके और शहर ज्यादा विकास कर सके । सरकार की कोशिश है जितनी भी घोषणा हुई है, उन्हें जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाए। इसमें लोग भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । बाईपास बनने से ना केवल दोनों शहरों का दायरा बढ़ेगा बल्कि जहां से बाईपास निकलेगा वहां लोगों को व्यवसाय व काम धंधे करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जहां भी घोषणाएं की हुई है उनको जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है कुछ योजनाएं जल्द घोषणाओं से बाहर निकलकर आएंगी।
No Comment.