भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई में पिछड़ा फिरोजपुर झिरका इलाका : अमन अहमद
: इनेलो नेता अमन अहमद ने इलाके में बढ़ाई सक्रियता, कहा इनेलो का राज बनने पर फिरोजपुर झिरका के लोगों को मिलेंगी जिले जैसी सुविधाएं।
अख्तर अलवी
फिरोजपुर झिरका। इनेलो नेता अमन अहमद ने कांग्रेस और सत्तारुढ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई में फिरोजपुर झिरका इलाका विकास के मामलों में सालों पीछे चला गया। ये दोनों राजनैतिक दल केवल वोट लेना जानते हैं, इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। इन दोनों दलों की लड़ाई में यह इलाका काफी पिछड़ चुका है। लेकिन क्षेत्र की जनता को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हरियाणा में इनेलो का राज आने वाला है और फिरोजपुर झिरका की जनता को जिले जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा यह इलाका भाईचारा और आपसी सौहार्द के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते वर्ष एक बालक बुद्धि नेता की औछी हरकत ने इस इलाके को बर्बादी की ओर धकेल दिया। आज भी मेवात के सैकडों लोग नाजायज जेलों में बंद हैं। मेवात को इस बर्बादी से करीब 200 करोड़ का नुकसान हुआ। जिससे मेवात इलाका सालों पीछे चला गया। उन्होंने इस संबंध में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सवाल ये नहीं कि बस्तियां किसने जलाई, सवाल ये है कि पागल के हाथों में माचिस किसने दी? उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वो बालक बुद्धि नेताओं से दूर रहे, और अपने इलाके लिए ऐसे नेता को चुनें जो आपकी भलाई और क्षेत्र में अमन चाहता हो। उन्होंने कहा अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वो विधायक बनकर इस इलाके की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने सत्तादल भाजपा पर मंहगाई के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मंहगाई से आमजन दुखी है। दिनों दिन खाने पीने की चीजों पर बढ़ रहे दामों से गरीब आदमी अपने परिवार का गुजारा मुश्किल से कर पा रहा है। उन्होंने नूंह से मुंडाका बॉर्डर तक फोरलेन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मेवात ही नहीं अन्य प्रदेशों के हजारों लोग इस खूनी सडक़ पर बेमौत मारे जा चुके हैं। लेकिन सरकार को तनिक भी परवाह नहीं है। हालाकि भाजपा के बड़े से बड़े नेेता आते हैं और सडक़ को लेकर झूठ बोल जाते हैं। उन्होंने कहा खूनी सडक़ पर हो रही मौतों को देखते हुए सरकार को इस सडक़ को तुरंत प्रभाव से फोरलेन करना चाहिए ताकि इस सडक़ पर हादसे रूक सकें। उन्होंने कहा वो फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे और जनता के सहयोग से जीतकर इस इलाके में तरक्की और खुशहाली लाकर अमन कायम करेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन आस मोहम्मद, पूर्व पार्षद जसमाल खान, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, जाकिर प्रधान भौंड, इस्सर भौंड, किफायत ठेकेदार, जुनेद मलिक, उसमान मलिक, इलियास सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।
चित्र परिचय : फिरोजपुर झिरका शहर में लोगों से बातचीत करते अमन अहमद।
No Comment.