Khabarhaq

भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई में पिछड़ा फिरोजपुर झिरका इलाका : अमन अहमद

Advertisement

भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई में पिछड़ा फिरोजपुर झिरका इलाका : अमन अहमद

: इनेलो नेता अमन अहमद ने इलाके में बढ़ाई सक्रियता, कहा इनेलो का राज बनने पर फिरोजपुर झिरका के लोगों को मिलेंगी जिले जैसी सुविधाएं।

अख्तर अलवी

फिरोजपुर झिरका। इनेलो नेता अमन अहमद ने कांग्रेस और सत्तारुढ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई में फिरोजपुर झिरका इलाका विकास के मामलों में सालों पीछे चला गया। ये दोनों राजनैतिक दल केवल वोट लेना जानते हैं, इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। इन दोनों दलों की लड़ाई में यह इलाका काफी पिछड़ चुका है। लेकिन क्षेत्र की जनता को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हरियाणा में इनेलो का राज आने वाला है और फिरोजपुर झिरका की जनता को जिले जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा यह इलाका भाईचारा और आपसी सौहार्द के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते वर्ष एक बालक बुद्धि नेता की औछी हरकत ने इस इलाके को बर्बादी की ओर धकेल दिया। आज भी मेवात के सैकडों लोग नाजायज जेलों में बंद हैं। मेवात को इस बर्बादी से करीब 200 करोड़ का नुकसान हुआ। जिससे मेवात इलाका सालों पीछे चला गया। उन्होंने इस संबंध में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सवाल ये नहीं कि बस्तियां किसने जलाई, सवाल ये है कि पागल के हाथों में माचिस किसने दी? उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वो बालक बुद्धि नेताओं से दूर रहे, और अपने इलाके लिए ऐसे नेता को चुनें जो आपकी भलाई और क्षेत्र में अमन चाहता हो। उन्होंने कहा अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वो विधायक बनकर इस इलाके की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने सत्तादल भाजपा पर मंहगाई के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मंहगाई से आमजन दुखी है। दिनों दिन खाने पीने की चीजों पर बढ़ रहे दामों से गरीब आदमी अपने परिवार का गुजारा मुश्किल से कर पा रहा है। उन्होंने नूंह से मुंडाका बॉर्डर तक फोरलेन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मेवात ही नहीं अन्य प्रदेशों के हजारों लोग इस खूनी सडक़ पर बेमौत मारे जा चुके हैं। लेकिन सरकार को तनिक भी परवाह नहीं है। हालाकि भाजपा के बड़े से बड़े नेेता आते हैं और सडक़ को लेकर झूठ बोल जाते हैं। उन्होंने कहा खूनी सडक़ पर हो रही मौतों को देखते हुए सरकार को इस सडक़ को तुरंत प्रभाव से फोरलेन करना चाहिए ताकि इस सडक़ पर हादसे रूक सकें। उन्होंने कहा वो फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे और जनता के सहयोग से जीतकर इस इलाके में तरक्की और खुशहाली लाकर अमन कायम करेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन आस मोहम्मद, पूर्व पार्षद जसमाल खान, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, जाकिर प्रधान भौंड, इस्सर भौंड, किफायत ठेकेदार, जुनेद मलिक, उसमान मलिक, इलियास सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।

चित्र परिचय : फिरोजपुर झिरका शहर में लोगों से बातचीत करते अमन अहमद। 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website