Khabarhaq

सावन के तीसरे सोमवार को पांडव कालीन शिवमंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

Advertisement

सावन के तीसरे सोमवार को पांडव कालीन शिवमंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

: भोलेनाथ के गगनभेदी जयकारों से गूंजे शिवालय।

 

अख्तर अलवी, 

फिरोजपुर झिरका।

सावन माह के तीसरे सोमवार को फिरोजपुर झिरका के तिजारा मार्ग स्थित ऐतिहासिक पांडव कालीन शिवमंदिर पर शिवभक्तों का तांता लगा रहा है। लोग भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली व वाहनों तथा पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया। सावन के सोमवार को लेकर भक्तों में उमंग व उत्साह नजर आ रहा था। उधर शिवालय में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।

बता दें कि यह श्रावण मास का महीना चल रहा है। ऐसे में प्रत्येक सोमवार बेहद शुभ और बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जानकारों के अनुसार इस दिन की गई पूजा या हवन-यज्ञ का महत्व काफी अधिक होता है। श्रावण मास में आने वाले सोमवार के दिनों में अधिकांश भक्त भगवान शिवजी का व्रत करते हैं। जबकि अनेकों श्रद्धालु परिक्रमा भी लगाते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को भी शिवालयों पर भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। इससे पहले शिवरात्रि के पर्व व मंदिर पर उमड़े श्रद्धालुओं के लिए दानी महानुभावों की तरफ से कई जगह भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिवमंदिर विकास समिति के प्रधान अनिल गोयल ने बताया कि सावन माह का सोमवार शुभ और महत्वपूर्ण होता है। गत दिनों शिवरात्रि के अवसर के बाद यह सावन का तीसरा सोमवार है। मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। यहां भोलेबाबा के भक्तों ने जलाभिषेक किया अपने लिए मनोकामनाएं मांगी।

चित्र परिचय : सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website