Khabarhaq

अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन मेवात के नेतृत्व में 13 अगस्त को 200 से अधिक युवा जाएंगे अग्रोहाधाम।

Advertisement

अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन मेवात के नेतृत्व में 13 अगस्त को 200 से अधिक युवा जाएंगे अग्रोहाधाम।

 

कृष्ण आर्य,

पुन्हाना,

 

आगामी 13 अगस्त को अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के नेतृत्व में नूंह जिला से 200 से अधिक युवां अग्रोहाधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। इस माह की 13 अगस्त को हारे का सहारा फाउंडेशन की तरफ से मशहूर गायक कन्हैयालाल मित्तल अपनी 10 दिवसीय पदयात्रा का समापन अग्रोहाधाम में करेंगे। जहां एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने पत्रकारों को दी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिले की सभी अग्रवाल समाजों को संगठन से जोडऩे का निर्णय व समाज की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानीराम मंगला ने की।

अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के नूंह जिला अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के कर्मस्थली अग्रोहाधाम के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को दुनिया के सामने लाने के लिए भजनगायक कन्हैया मित्तल द्वारा एक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें वे लगभग 300 किलोमीटर चलते हुए चंडीगढ़ से अग्रोहाधाम पहुंचेंगे। 13 अगस्त को यह यात्रा अग्रोहाधाम में जाकर समाप्त होगी। जहां एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से अग्रवाल समाजों के प्रतिनिधि व अग्रबंधु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिले की सभी अग्रवाल समाजों से संपर्क किया जा रहा है। नूंह जिला से 200 से अधिक युवां समाज के नेतृत्व में अग्रोहाधाम प्रस्थान करेंगे। राजकुमार गर्ग ने बताया कि बैठक के दौरान जिले की सभी अग्रवाल समाजों को संगठन से जोडऩे का निर्णय लिया गया तथा समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहरलाल मंगला, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन, जसवंत गोयल, धर्मपाल आर्य, अशोक गोयल, नरेश सिंगला, अग्रसैन् गोयल, फूलचंद सिंगला, राकेश कंसल, नवीन सिंगला, गौरव गर्ग, नूहं के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु सिंगला, बृजमोाहन गोयल, हुकमचंद मित्तल, सुभाष आर्य, नरेश गोयल, सहित अग्रवाल सम्मेलन के काफी व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website