22 किलो गांजा के साथ एक युवक को सीआईए ने किया गिरफ्तार
फोटो गांजा के साथ पुलिस की हिरासत में आरोपी
यूनुस अलवी,
मेवात
नूंह अपराध जांच शाखा टीम ने एक युवक को 22.300 किलो ग्राम नशीला पदार्थ गांजा सहित दबोचा है।आरोपी की पहचान इम्तियाज पुत्र उस्मान निवासी सत्पुतियाकी सदर थाना नूंह के रूप में हुई है।रोजका मेव थाना पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है।
नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध जांच शाखा टीम गस्त के दौरान पुलिस लाइन गेट के सामने मौजूद थी,तभी सूचना मिली की सत्पुतियाकी नूंह के रहने वाले इम्तियाज नशा तस्करी में संलिप्त है।जो नशीला पदार्थ गांजा लेकर आईएमटी रोजका मोड़ पर खड़ा है।सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंच एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।जिससे एक प्लास्टिक कट्टा भी मिला।जिसने पूछताछ में अपनी पहचान इम्तियाज निवासी सत्पुतियाकी के रूप में बताई। नियमानुसार युवक से बरामद प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर नशीला पदार्थ गांजा मिला। जिसका कुल वजन 22.300 किलो था।इसके संबंध में पूछताछ करने पर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।आरोपी इम्तियाज के विरुद्ध रोजका मेव थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
No Comment.