योगी को भाजपा ने उसके घर भेजा , नही तो जनता भेज देती- अखिलेश यादव
ख़बरहक़
लखनऊ
पत्रकारो से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख एवम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा मैं आपके माध्यम से सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं से अपील करता हूं कि जब भी पार्टी कार्यालय आए तो कोविड का प्रोटोकॉल को पूरी ईमानदारी से फॉलो करें। जहां हम लोग फॉलो कर रहे हैं वही सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं इस बार चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है इस प्रोटोकॉल के बहाने भारतीय जनता पार्टी भी साजिश कर सकती है। मैंने बहुत करीब से देखा था कि जहां-जहां समाजवादी पार्टी का वोट था वहां पर एंबुलेंस व पुलिस को लगा दिया गया था जैसे कोई बाहर निकलता था लाठी मारते थे अपमानित करते थे या फिर दबाव बनाते थे कि वोट डालने ना जाए और अगर डालने जाओगे आप तो आप के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी इसलिए सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नेताओं से अपील करता हूं कि जो चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कि है उनका पालन करें।
अखिलेश ने कहा आज हमारी पार्टी कार्यालय पर ही एक नोटिस दीवार पर चिपका दिया गया।
कार्यालय पर भारी पुलिस थी मेने समझा मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तो किसी ने मुझे खबर दी है कि आपके पार्टी कार्यालय पर नोटिस को चिपका दिया गया है इसलिए मैं सभी कार्यकर्ताओं से नेताओं से कहूंगा कि घर रहे अपने मोहल्ले में रहे अपनी विधानसभा में रहे हम लोग लगातार संपर्क करके जानकारी भी हासिल कर रहे हैं परिस्थितियों के हिसाब से पूरी जानकारी कर रहे हैं और बहुत जल्दी टिकट घोषित हो जाएंगे आपको यहां आने की जरूरत नहीं है हो सकता है टिकट की सूची ना आए वैसे ही फॉर्म दे दी जाए क्योंकि प्रोटोकॉल को फॉलो करना है तो कहीं ना कहीं आपके ऊपर से इल्ज़ाम लगेगा चुनाव लड़ने का है
उन्होंने कहा भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी की घर वापसी कर दी है अब उन्हें गोरखपुर में ही रहना पड़ेगा। अगर ये काम भाजपा नही करती तो जनता कर देती। अखिलेश ने कहा में अब भाजपा के किसी विधायक और मंत्री को पार्टी में नही लूंगा।
पत्रकारो में सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव न कहा मैंने आपसे कहा 80 फीसदी जनता समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ है।
No Comment.