Khabarhaq

देशराज प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया

Advertisement

 

 

देशराज प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया

 

जिला अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाएंगे देशराज।

 

दीपक कुमार नूंह

प्राइवेट स्कूलों के हकों के लिए संघर्ष कर रहे प्राइवेट स्कूल एजुकेशन के जिला अध्यक्ष देशराज तंवर को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । प्रदेश में मेवात को प्रतिनिधित्व देने पर खुशी है। अपनी नियुक्ति पर देशराज प्रधान ने अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन ने सौंपी है। वह उस पर खरा उतरेंगे और प्राइवेट स्कूलों के हकों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा अंबाला में आयोजित फेडरेशन आफ़ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की रैली में की गई । इसकी घोषणा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कुलभूषण शर्मा ने की। शर्मा ने कहा देशराज प्रधान एक संघर्ष व्यक्ति है और मेवात जैसे पिछड़े हुए क्षेत्र में वह प्राइवेट स्कूलों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति की प्रदेश स्तर पर भी जरूरत है । उन्होंने मेवात में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाया है तथा उन्हें समय-समय पर प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों से मिलकर दूर भी कराया है। प्रदेश कार्यकारिणी में भी ऐसे कर्मठ व्यक्ति की जरूरत है। इसलिए उन्हें प्रदेश में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संगठन ने दी है। इससे निश्चित तौर पर संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन की आवाज उठेगी। देशराज प्रधान की नियुक्ति पर मेवात के प्राइवेट स्कूल संचालक एवं संगठन के पदाधिकारी नरेश राठी, रविंद्र सहरावत, लाल सिंह , मास्टर रतन सिंह, नरेंद्र सिंह, हाजी शमशाद, तारीफ सहित काफी लोगों ने संगठन के उच्च अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए खुशी जताई है। उक्त लोगों का कहना है कि मेवात को प्रदेश में प्रतिनिधित्व देना डॉक्टर कुलभूषण शर्मा का सराहनीय कदम है। हम इसके लिए उनके आभारी हैं। मिलकर समस्याओं को उठाएंगे और इनका निराकार करेंगे।

 

फोटो – मंच पर मौजूद नवनियुक्त उपाध्यक्ष देशराज प्रधान।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website