महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा गाइडलाइन के मद्देनजर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को समारोह स्थल की बजाय अधिकारी घर जाकर करेंगे सम्मानित :
ख़बरहक़
नूंह, 18 जनवरी :
सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करे लें। गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार के निर्देर्शों व कोविड नियमों की पूरी तरह से पालना की जाएगी। गजेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समारोह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह मुख्यतिथि होगें तथा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें।
सीईओ गजेन्द्र सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन सुबह 9.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा वे दस बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगे। कोविड नियमों की पालना के साथ परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी, होमगार्ड व छात्राओं की टुकडिय़ां भी शामिल होंगी। उन्होंने पुलिस विभाग व शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सही ढंग से की तैयार करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए।
सीईओ जिला परिषद ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर समय-समय पर सरकार की गाइडलाइन जारी हो रही है। गणतंत्र दिवस के आयोजन में भी आने वाली गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्हीं गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम की अंतिम रूप-रेखा तैयार की जाएगी लेकिन राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है। उन्होंने आयोजन स्थल की स्वच्छता, स्वागत गेट, आसपास की सडक़ों की मरम्मत, शहीद स्मारक, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
फोटो कैप्शन : 1 व 2 सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 200
No Comment.