लोगो को कोरोना से बचाव को ई रिक्शा द्वारा किया जा रहा है जागरूक
ख़बरहक़
पुन्हाना/मेवात
जिला नूह में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पुन्हाना ब्लॉक के पीएचसी पुन्हाना के गाँव बिसरू, नगला पुन्हाना, नकनपुर, डुडोली और सुन्हेरा में के ई – रिक्शा का संचालन किया गया। जिसमे सीजीपीपी – सीआरएस – सार्ड द्वारा कोरोना और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रिक्शे चलाये गए । मंगलवार को एसडीएम मनीषा शर्मा के मार्गदर्शन में एसएमओ डॉ कपिल देव, डॉ योगेंद्र और डॉ टाकिया ने ई- रिक्शा को हरि झण्डी दिखा कर सीएचसी से गाँव मे जागरूकता के लिए रवाना किया।
एसएमओ डॉ कपिल देव ने बताया कि कोरोना को लेकर कोर ग्रुप द्वारा ई – रिक्शा चलाने का मकसद यही है कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैले और जिले का वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो पाए । ई-रिक्शा ने सभी गांव के सभी जगहों की गली गली में जाकर एक आवाज़ व आई ईं सी के माध्यम से लोगो जागरूक किया और इस दौरान मोबिलयज़र टीम ने लोगो को रास्ते मे ही कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया और साथ साथ लोगो के मन मे जो भ्रम सवाल थे उनके जवाब दिए गए।
इस मौके पर CGPP – सीजीजीपी, एसएआरडी टीम के एमआईएस जितेश सिंगला, सी एफ जाहिद, रज़्ज़ाक़ और सीसी मोनिका, राकेश एवं मोबिलाइज़र मित्रा मौजूद रहे।
No Comment.