Khabarhaq

खबर का असर– गांव रायपुर, जाडोली, लहरवाडी में पानी निकासी के पहुंचे पंप सेट -किसानों में खुशी, ख़बरहक़ का लोगो ने किया धन्यवाद

Advertisement

खबर का असर–
गांव रायपुर, जाडोली, लहरवाडी में पानी निकासी के पहुंचे पंप सेट
-किसानों में खुशी, ख़बरहक़ का लोगो ने किया धन्यवाद

यूनुस अलवी
मेवात

करीब एक हजार एकड खेतों में बरसाती पानी भरने से परेषान किसानों की मांग को खबर को ख़बरहक़ वेब पोर्टल और यूट्यूब पोर्टल पर प्रमुखता से उठाने पर जिला प्रषासन ने चार गावों में पानी निकासी के पंप भेज दिये हैं तथा कई अन्य गावों में भी जल्द पंप सेट भेज दिये जायेगें। गांव में पंप सेट पहुंचने से किसानों में खुषी की लहर है। किसानों ने उनकी समस्या का उठाने पर अमर उजाला का धन्यवाद किया है।
आपको बता दें कि ख़बरहक़ ने सोमवार को ‘चार गावों की सैकडों एकड़ फसल में भरा बरसाती पानी’ की खबर को प्रमुखता से उठाया था हमारी ख़बरहक़ की खबर पर संज्ञान लेते हुऐ जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने बरसाती पानी भरे गावों में तुरंत पंप सैट लगाने के लिए सिंचाई विभाग को आदेष दिये। डीसी के आदेष के बाद पुन्हाना खंड के गांव रायपुर, जाडोली, लहरवाड़ी और नूंह खंड के गांव सूड़ाका में पंप सैट भेज दिये गये हैं जबकि गांव भूरियाकी, गुलालता आदि गावों में मंगलवार तक पंप सैट भेज दिये जायेगें।
किसानों ने बताया कि रायपुर, नहारपुर, जोडोली, लहरवाडी और षाहचौखा, भूरियाकी सहित कई गावों की एक हजार से अधिक एकड गेंहू की फसल में एक से दो फीट तक पानी भर गया हैं। जिसकी खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद ही प्रषासन हरकत में आया है। सभी गावों के लोग ख़बरहक़ का धन्यवाद कर रहे है।
आपको बता दें कि प्रषासन ने रायपुर, नहारपुर, जाडोली, भूरियाकी आदि गावों के बरसाती पानी को गांव चांदनकी के नजदीक बरसाती नहर में डालने की योजना बनाई है। विभाग ने गांव राजपुर से लेकर बरसाती नहर तक खुदाई कर भी दी है। नाले की गहराई कम होने की वजह से बरसाती पानी नाले में जाने की बजाये वापिस गावों के खेतों में भर गया। जिससे किसानों को करीब एक हजार एकड़ गेंहू की फसल खराब हो गई है।

क्या कहते हैं सिंचाई विभाग के अधिकारी
सिंचाई विभाग नूंह के एसडीओ (मकैनिकल) जगदीष ने बताया कि उच्च अधिकारियों आदेष पर गांव रायपुर, जाडोली, सूडाका सहित चार गावों में पानी निकासी के पंप सैट भेज दिये गये है। जबकि भूरियाकी, लहरवाड़ी आदि गांवों में पंप सैट भेजे जा रहे है।

क्या कहते हैं जिला उपायुक्त
जिला उपायुक्त षक्ति सिंह ने बताया कि नूंह जिला के जिन गांवों में सैम या बरसाती पानी भरा हुआ है उनके युद्ध स्तर पर निकाला जा रहा है। इस बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेष दे दिये गये हैं। जिन गावों में पानी निकासी षुरू नहीं हुई है वे इस बारे में सूचना दे सकते है। डीसी का कहना है कि किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाये

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website