Khabarhaq

मेवात में उर्दू शिक्षा स्तर कमजोर होने पर जताई चिंता -उर्दू किसी विषेष धर्म की भाषा नही हैं बल्कि

Advertisement

मेवात में उर्दू शिक्षा स्तर कमजोर होने पर जताई चिंता
-उर्दू किसी विषेष धर्म की भाषा नही हैं बल्कि हिंदुस्तान कि अपनी भाषा है
-तंज़ीम फ़रोग़-ए-उर्दू मेवात का अध्यक्ष बने लेक्चरर मौलाना मुहम्मद सद्दीक
-अशरफ मेवाती व डॉ मोहम्मद जुनैद को संरक्षक बनाया गया

फोटो–बेठक के बाद मीडिया से बात करते तंज़ीम फ़रोग़-ए-उर्दू मेवात के पदाधिकारी

यूनुस अलवी

मेवात
तंज़ीम फ़रोग़-ए-उर्दू मेवात संस्था का मंगलवार की नूंह में एक बेठक आयोजित की गई जिसमें सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बेठक में मेवात में उर्दू शिक्षा स्तर कमजोर होने और सरकारी स्कूलों में उर्दू अध्यापकों की भर्ती न होने पर चिंता जताई है। वहीं संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि उर्दू किसी विषेष धर्म की भाषा नही हैं बल्कि हिंदुस्तान कि अपनी भाषा है, जिसे मेवात के हर घर तक ले जाया जायेगा। इसके अलावा तंजीम को और मजबूत करने के लिए तंज़ीम फ़रोग़-ए-उर्दू मेवात का लेक्चरर मौलाना मुहम्मद सद्दीक को अध्यक्ष और अशरफ मेवाती व डॉ मोहम्मद जुनैद को संरक्षक बनाया गया।
इस मौके पर  नवनियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद सद्दीक, अशरफ मेवाती व डॉ मोहम्मद जुनैद का कहना है कि तंजीम का मुख्य उद्देश्य मेवात में उर्दू के साथ-साथ हिन्दी व अंग्रेजी भाषा को भी बड़ावा देने की है ताकि मेवात में भी शिक्षा का स्तर ऊपर उठ सके। मेवात क्षेत्र में उर्दू की शिक्षा का स्तर कमजोर हो रहा है। जिससे बच्चों पर ऊर्दू परवान नहीं चढ़ रही है जब कि इस्लामिक पाठशालाओं में बच्चे ज्यादा तर उर्दू की शिक्षा ग्रहण करते हैं। मगर वो दसवीं व बारहवीं नही करते जिसके चलते वो अपनी पढाई आगे जारी नही रख पाते जबकि इस्लामिक पाठशालाओं में उर्दू कि पढाई तो करते है मगर दसवीं व बारहवीं ना करने की वजह से रोज़गार से नही जुड़ पाते। इस पर अमल करने कि बेहद जरूरत है। उर्दू को भी रोजगार से जोड़ना चाहिए। जबकि मेवात क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को उर्दू कि शिक्षा देना अनिवार्य समझते है। मेवात क्षेत्र में दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाए तो नूंह (मेवात) जिले कि साक्षरता दर में इजाफा हो सकता है। जिससें मेवात के नूंह जिले के पिछड़ेपन को कुछ हद तक खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि कि मेवात एक मेव बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें ज्यादातर लोग उर्दू बोलते हैं। यहां तक कि मेवात का अनपढ़ लोग भी उर्दू भाषा बोलना पसंद करता है।
इस मौके पर डॉक्टर कमरूद्दीन जाकिर, मास्टर अशरफ मेवाती, मौलाना जफरुद्दीन इल्यासी, अब्दुल नाफे प्रिन्सिपल, रहीमुद्दीन प्रिन्सिपल, कमर अली प्रिन्सिपल, मुहम्मद अली प्रिन्सिपल, मास्टर अकील, डॉक्टर जुनैद पूर्व अध्यक्ष, दिनेश कुमार प्रिन्सिपल, अख्तर हुसैन, ज़ाकिर सेहरावत आकेडा, यूसुफ कुरैशी, नासिर झांडा, राशिद निजामपुर, हाफिज मुहम्मद इमरान जैताका, नजमुद्दीन टपकन, खालिद घासेडा, फहद घासेडा व मुहम्मद आकिब सहित काफी प्रमुख वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website