-बदमाष की गोली से घायल हुये सिपाई की पांच लाख की आर्थिक सहायता
-पुलिस कप्तान की इस होंसला अफजाई पहल से पुलिसकर्मियों के होंसले बुलंद होगें।
-वसीम उर्फ डैनी नाम के बादमाष ने कोर्ट परिसर में सिपाही प्रवीण कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था।
यूनुस अलवी
नूंह
नूंह जिला के पुलिस कप्तान वरूण सिंगला की एक अच्छी पहल से जहां जिले के पुलिसकर्मियों में खुषी की लहर हैं वहीं उनके होंसले भी बुलंद हो गये है। अब जिले का हर पुलिसकर्मियों बदमाषों से टकराने से पीछे हटने वाला नहीं हैं क्योंकि 9 नंवबर 2021 को महषूर बदमाष वसीम उर्फ डैनी ने सिपाही प्रवीण कुमार को नूंह कोर्ट परिसर में गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस कप्तान और डीजीपी हरियाणा की पहल का घायल सिपाही प्रवीण ने धन्यवाद किया है।
आप को बता दें कि बदमाश वसीम उर्फ डैनी निवासीं टाई दो दर्जन से वारदातों में काफी समय से फरार चल रहा था। 09 नंबर 2021 को बदमाश वसीम अपने किसी कार्य से कोर्ट परिसर नूंह में आया हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर नूंह पुलिस ने बदमाश को पकड लिया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस दौरान न्यायिक परिसर में तैनात पुलिसकर्मी सिपाही प्रवीण कुमार ने भी बदमाश का पीछा किया। बदमाश ने खुद को घिरा देखकर सिपाही प्रवीण कुमार पर अवैध हथियार से सीधी गोली चला दी जो उसके पैर में जाकर लगी। पुलिस के जवानों ने बदमाश को वही पर दबोच लिया तथा घायल पुलिसकर्मी सिपाही प्रवीण कुमार को ईलाज के लिये षहीद हसन खां मेवाती मैडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती कराया दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने प्रवीन कुमार की बहादुरी को देखते हुये हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल को पत्र भेजकर आर्थिक मदद की अपील की थी। एसपी वरूण सिंगला के आग्रह पर पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने घायल सिपाही प्रवीण कुमार को आर्थिक सहायता के लिए पांच लाख रुपये मंजूर कर दिये। डीजीपी हरियाणा भेजी गई पांच लाख रूपये आर्थिक मदद का चैक मंगलवार को एसपी प्रवीण कुमा ने सिपाही प्रवीण कुमार को सौंपा। एसपी वरूण सिंगला की इस पहल का जिले का हर पुलिसकर्मी जमकर तारीफ कर रहा है।
सिपाही प्रवीण कुमार ने कहा कि यह सब पुलिस कप्तान नूंह के प्रयासों से ही संभव हो पाया है । इससे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धी होगी
No Comment.