Khabarhaq

14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नूंह जिले में ड्राइविंग स्कूल : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Advertisement

14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नूंह जिले में ड्राइविंग स्कूल : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह
– राष्टीय स्तर पर एक सिंगल कॉमन डिजाइन के तहत बनाए जाने हैं ड्राइविंग स्कूल

 

यूनुस अलवी
नूंह , 18 जनवरी:

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा अब नूंह के लोगों को ड्राइविंग स्कूल के लिए ज्यादा लंबा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही ड्राइविंग स्कूल की ड्राइंग आएगी। वैसे ही उसका टेंडर करा कर उस पर काम शुरू करा दिया जाएगा। इस स्कूल को करीब 14 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। सरकार ने ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के लिए करीब 7 करोड़ रुपए की राशि भेज भी दी है। जैसे ही कागजी कार्रवाई होगी इस पर काम कराया जाएगा । सरकार नूंह के विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है । सरकार को पता है नूंह जिले में अधिकांश लोगों का पेशा ड्राइंग ड्राइविंग है इसलिए सरकार ने छपेड़ा गांव में इस स्कूल को खोलने का निर्णय लिया। यहां से परिपक चालक ही रहे बल्कि उनका लाइसेंस भी बनाकर दिया जाएगा। उसके जरिए वह देश के किसी भी कोने में ड्राइविंग कर सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात विकास बोर्ड की बैठक में इस स्कूल को बनाने पर विशेष जोर दिया था। क्योंकि नूंह जिले के अधिकांश लोगों को पेशा ड्राइविंग हैं। यहां आज भी करीब 50 प्रतिशत युवा ड्राइविंग करते हैं। अल्पसंख्यक मंत्रालय से करीब सात करोड़ रुपये मंजूर कर मंगा लिए।
नूंह जिले के अधिकांश युवा इस ड्राइविंग करते हैं। स्कूल बन जाता है तो युवाओं को यहां आसानी से ट्रेनिंग करने को मिलेगी और यातायात के नियमों की बेहतर जानकारी मिल सकेगी। इस स्कूल के निर्माण व अन्य संसाधनों पर 13 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च होने हैं। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया राष्टीय स्तर पर एक सिंगल कॉमन डिजाइन बनाने के लिए दिया हुआ है। जैसे ही डिजाइन आ जाता है उस पर काम शुरू करा दिया जाएगा।
हम इस योजना को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। इस कार्य को पूरा करने की बावत मीटिंग में भी इस योजना को रखा है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website