Khabarhaq

केएमपी के साथ अवैध शराब के ठेकों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए: उपायुक्त शक्ति सिंह

Advertisement

केएमपी के साथ अवैध शराब के ठेकों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए: उपायुक्त शक्ति सिंह
– लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित

ख़बरहक़
नूंह , 18 जनवरी :

उपायुक्त शक्ति सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई । उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केएमपी के साथ जितने भी शराब के ठेके है उन्हें हटाया जाए, क्योंकि ऐसे स्थानों पर दुर्घटना की आशंका रहती है। केएमपी पर उपस्थित अवैध शराब के ठेकों को एमपी के समीप लगते गांव में उनके वास्तविक स्थान पर ही जहां पर इन शराब के ठेकों को लाइसेंस दिए गए हैं वहीं पर चलाने दिया । उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि खाली डंपरों के ओवर स्पीड चलने पर जगह-जगह नाके लगाकर उनके चालान किए जाए।
उन्होंने आरटीए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो ओवर लोडिंग वाहानों की चैकिंग करें और ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के भी चालन करें।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम व सीट बेल्ट तथा हेलमेट के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में यह चैक करें कि स्कूलों के पास स्पीड बेक्रर व जेबरा क्रॉसिंग बनी है या नहीं अगर नहीं हुई हैं तो उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दे।


उपायुक्त ने जिला फॉरेस्ट अधिकारी को कहा कि सड़कों के साथ-साथ सफेद चुने से मार्किंग कराना सुनिश्चित करें ओर झाड़ियों में कीकर को जल्द हटाने को कहा, जिससे कि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तथा ऐसा करने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और लोग आसानी से अपना सफर कर सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि हाईवे पर जो अवैध कट लगे हुए है उन्हें तुरंत बंद किया जाए जिससे की दुर्घटना होने पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने ट्रैफिक एसएचओ से कहा कि हर समय पुलिस विभाग का कर्मचारी अड़बर चैक पर तैनात रहना चाहिए, जिससे आने-जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य स्थानों पर साईन बोर्ड लगे होने चाहिए। जिससे की बाहर से आने वाले लोगों को सही दिशा का अनुमान हो सके।
उपायुक्त ने एसडीएम फिरोजपुर झिरका को झीर मंदिर रोड पर अवैध निर्माण हटाने को भी कहा
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला , अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका , एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे व जिला के अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
फोटो कैप्शन:- 1 व 2 उपायुक्त शक्ति सिंह सड़क सुरक्षा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website