बारह साल के बच्चे ने अवैध हथियार से की खुदकुशी, मचा हड़कंप
-पुलिस ने आत्म हत्या का मामला दर्ज कर षव का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेजा
-मामला पिनगवां थाने के गांव मामलीका का है
ख़बरहक़
मेवात
नूंह ज़िला के पिनगवां थाने के गांव मामलीका में एक 12 वर्षीय युवक द्वारा अवैध हथियार से खुद को गोली मार कर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्षी की षिकायत पर आत्म हत्या का मामला दर्ज कर षव का पोस्टमार्टम कराने अल-आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गांव मामलीका निवासी जैकम ने बताया कि उनके गांव के आसर और उसकी पत्नी नाजरीन में आपसी मन मुटाव चल रहा था। जिसकी वजह से काफी समय से अपने पीहर में रह रही थी। दो दिन पहले की गांव के प्रमुख लोग महिला के गांव आली पहुंचे और दोनो पति पत्नी का राजीनामा कराकर नाजरीन को गांव मामलीका ले कर आ गये।
नाजरीन ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने आदि की षिकायत पिनगवां थाने में पहले ही दे रखी थी। बृहस्पतिवार को दोनो दंपति सुबह पिनगवां थाने में राजीनामा लिखने जा रहे थे। जब वे गांव से थोड़ा ही दूर निकलने तो उनको सूचना मिली की उसके 12 साल के कायम ने अपने आप को गोली मार ली है। दंपती वापिस घर आये उन्होने इसकी तुरंत गांव के लोगों और पुलिस को सूचना दी।
पिनगवां थाना प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि मामले की तफसीस की गई है। जिससे साफ हो गया है कि मृतक ने खुद को अवैध हथियार से गोली मारकर आत्म हत्या की है। इस बारे मंे पडौसी षौकीन के ब्यान पर आत्म हत्या का मामला दर्ज किया गया है। षव का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया गया है।
No Comment.