उमरी गांव के सरपंच खलील अहमद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
ख़बरहक़
मेवात
शिकरावा-भादास रोड पर गांव उमरी मोड़ के पास स्विफ्ट कार की चपेट में आने से उमरी गांव के पूर्व सरपंच खलील अहमद की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर स्विफ्ट कार को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराने माड़ीखेड़ा स्थित अल आफ़िया अस्पताल भेज दिया है।
गांव उमरी निवासी शकील अहमद ने बताया कि गांव के पूर्व सरपंच खलील अहमद बृहस्पतिवार को शिकरावा गांव की ओर से गांव उमरी के लिए आ रहा था। जब वह उमरी गांव की ओर सड़क क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी। जिससे सरपंच खलील अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना तेज था की कार की टक्कर से मोटरसाइकिल करीब 200 फुट सड़क से दूर जा गिरी और टक्कर देने वाली कार भी चूर चूर हो गई। खलील अहमद की मौत से गांव और पूरे इलाके में शोक की लहर है। वह एक नेक आदमी था।
No Comment.