ऐडवोकेट गुलाम नबी बने पंजाब एंव हरियाणा बार कॉसिल के सह सदस्य
-मेवात के वकीलों में खुशी की लहर
फो#टो-पंजाब एंव हरियाणा बार कॉसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव सह-सदस्य गुलाम नबी को चंदीगढ़ में सर्टिफिकेट एंव मोमेटो देते हुऐ
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात के वरिष्ठ ऐडवोकेट एंव गांव शाह चोखा निवासी गुलाम नबी आजाद को पंजाब एंव हरियाणा बार काउंसिल का सह सदस्य नियुक्त किया है। बार कॉसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव ने ऐडवोकेट गुलाम नबी को चंदीगढ़ में सह-सदस्य का सर्टिफिकेट एंव मोमेंटो सौंपा।
इस मौके पर चेयरमैन मिंदरजीत यादव ने गुलाम नबी को मेवात और प्रदेष के वकीलों की समस्यओं को बार कॉसिंल में उठाकर उनका समाधान कराने का आहवान किया। यादव ने कहा कि गुलाम नबी एक होनहार और मेंहनती वकील हैं जो मेवात में रहेकर वकीलों की समस्यओं को उठाने का काम करेगा।
इस मौके पर पंजाब एंव हरियाणा बार कॉसिल के नव नियुक्त सह-सदस्य गुलाम नबी आजाद ने अपनी नियुक्ति पर बार कॉसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव, मेवात बार एसोसिएषन के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन गोलपुरी, चौधरी जावेद काटपुरी, ताहिर हुसैन रूपडिया, जुल्फीकार गोलरवाल, प्रधान षमीम अहमद, प्रधान अब्दुल लतीफ, मोहम्मद इमरान, जुनेद जाख, षकील अहमद सिदरावट, षहजाद पापड, सैयद षाहनवाज हुसैन लाहाबास, सैयद सरफराज हुसैन लाहाबास, सैयद सलीम बिछौर, सैयद तारीक घासेडा, ताहिर तावडू,
सैयद जावेद षाहचौखा, रूकमुद्दीन पापड़ा, फोजी इमरान सालाहेडी, सैयद नदीम इंदौरी, उमर दीन पिनगवां, सैयद साकिर फिरोजुपर झिरका, सैयद अब्दुल अजीज बलई, अख्तर झारोकडी, महेश लाहबास सहित सभी वकीलों का धन्यवाद किया है।
उन्होने कहा कि बार कॉसिल ने जो जिम्मेदारी साैंपी है उसे इमानदारी के साथ निभाने का प्रयास किया जायेगा तथा मेवात के वकीलों और बार की समस्याओं को बार कॉसिल में उठाकर उनका समाधान किया जायेगा।
No Comment.