Khabarhaq

बामसेफ के पदाकरियों ने ओबीसी और बीसी वर्ग के लोगों के हक़ के लिए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisement

बामसेफ के पदाकरियों ने ओबीसी और बीसी वर्ग के लोगों के हक़ के लिए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

फ़ोटो ज्ञापन देने से पहले बामसेफ के सदस्य

यूनुस अलवी

मेवात

संगठनों की अखिल भारतीय सहयोग एंड समन्वय समिति की ओर से बृहस्पतिवार को पिछड़े वर्ग लोगों के अधिकारों और मांगों को लेकर हरियाणा के राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हरियाणा के राज्यपाल से मांग की गई है कि हरियाणा राज्य के निवासियों को संख्या के अनुपात में हरियाणा सरकार से अधिकार दिलाना सुनिश्चित करें और पिछड़ा वर्ग क्रिमिलियर संबंधी 17 नवंबर 2021 वाली अधिसूचना को तत्काल रद्द किया जाए क्योंकि भारत के संविधान में क्रीमी लेयर का उल्लेख नहीं है। इससे भी भयानक बात यह के आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह सीमा 8 लाख रुपये निर्धारित की गई है जबकि हरियाणा सरकार ने इसको 6 लाख निर्धारित किया है तथा इसमें किसी अन्य प्रकार की आय को भी शामिल कर दिया है जबकि आरक्षण प्रतिनिधित्व का मसला है यह गरीबी मिटाने का कार्यक्रम नहीं है। गरीबी को खत्म करने के लिए सरकार अन्य योजनाएं बना सकती है क्रीमीलेयर की अधिसूचना को तत्काल रद्द किया जाए तथा अन्य पिछड़े वर्गों को संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए।

ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि पदोन्नति में ओबीसी को संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए और जाति आधारित जनगणना करवाई जाए तथा संख्या के अनुपात में नवीनतम आंकड़ों के अनुसार उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। सभी सरकारी विभागों में ओबीसी का बैकलॉग भरा जाए सरकारी ठेके में ओबीसी का प्रतिनिधि सुनिश्चित किया जाए। ओबीसी वर्ग को संख्या के अनुपात में बजट दिया जाए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website