न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 08 Dec 2021 12:30 AM IST
सार
चंडीगढ़ में तीन वकीलों पर हमले का मामला सामने आया है। छह हमलावरों ने वकीलों का पीछा भी किया। आनन-फानन थाने में घुसकर उन्होंने अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पीजीआई के सामने नाइट फूड स्ट्रीट पर खाना खाने आए तीन वकीलों पर बदमाशों ने सेक्टर-37/38 स्माल चौक पर हमला कर दिया। बदमाश जब वकीलों की कार लूटने में विफल रहे तो हमला कर तोड़फोड़ कर डाली। एक वकील को चोटें आई हैं। वकीलों ने थाने में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने छह अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात सोमवार रात 12.30 बजे की है।
जिला अदालत के वकील सुखविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार रात 11.30 बजे वह सेक्टर 43 से नाइट फूड स्ट्रीट पर अपने दो साथी वकीलों अमनप्रीत सिंह वडै़च और बरिंदर सिंह के साथ खाना खाने गए थे। जब खाने की पर्ची कटवाने काउंटर पर गए तो एक साथी वकील का कंधा किसी युवक को छू गया। इस पर युवक ने बहस शुरू कर दी और धमकी देने लगे। खाना खाने के बाद तीनों वकील अपनी स्कॉडा कार से घर के लिए निकल पड़े।
वकीलों का आरोप है कि पीबी 30 नंबर की स्कॉर्पियो में सवार छह बदमाशों ने उनका पीछा कर रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने सेक्टर 37-38 लाइट प्वाइंट पर उनकी कार के आगे स्कॉर्पियो लगाकर जबरदस्ती रोक लिया। आरोपियों ने दरवाजा खोलने और कार लूटने की कोशिश की। जब वकील बाहर नहीं निकले तो तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हमले में वकील बरिंदर सिंह के सिर में चोट लगी।
महिला सिपाही ने बताया जान बचाने का रास्ता
गाड़ी पर हमले के बाद तीनों वकील जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया तो महिला सिपाही ने सलाह दी कि आसपास के पुलिस थाने पहुंचें, ताकि सुरक्षित हो सकें। वकील जिला अदालत की ओर गाड़ी दौड़ाते रहे लेकिन अदालत का गेट बंद था तो वह सेक्टर-36 थाने की ओर कार ले गए। थाना देखकर बदमाश सेक्टर 35/36 चौक से वापस मुड़ गए। उन्होंने थाने में घुसकर जान बचाई। पीसीआर सेक्टर-36 थाने पहुंची और वकीलों को लेकर घटनास्थल पर गई। सुखविंदर सिंह ने बताया कि जिला अदालत में बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण वह रात करीब साढ़े 11 बजे अदालत से निकले थे।
सीमा विवाद में उलझी पुलिस
वकील सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। पुलिस ने कहा कि धमकी सेक्टर-14 थाने के अंतर्गत दी गई है, इसलिए सेक्टर-11 थाना पुलिस कार्रवाई करेगी। वकील ने कहा कि सेक्टर-11 थाने में जीरो एफआईआर कर केस ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन घटना सेक्टर-37/38 चौक पर हुई, इसलिए एफआईआर सेक्टर-39 थाने में दर्ज होनी चाहिए। आखिर में सेक्टर-39 में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया गया।
विस्तार
पीजीआई के सामने नाइट फूड स्ट्रीट पर खाना खाने आए तीन वकीलों पर बदमाशों ने सेक्टर-37/38 स्माल चौक पर हमला कर दिया। बदमाश जब वकीलों की कार लूटने में विफल रहे तो हमला कर तोड़फोड़ कर डाली। एक वकील को चोटें आई हैं। वकीलों ने थाने में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने छह अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात सोमवार रात 12.30 बजे की है। विज्ञापन
जिला अदालत के वकील सुखविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार रात 11.30 बजे वह सेक्टर 43 से नाइट फूड स्ट्रीट पर अपने दो साथी वकीलों अमनप्रीत सिंह वडै़च और बरिंदर सिंह के साथ खाना खाने गए थे। जब खाने की पर्ची कटवाने काउंटर पर गए तो एक साथी वकील का कंधा किसी युवक को छू गया। इस पर युवक ने बहस शुरू कर दी और धमकी देने लगे। खाना खाने के बाद तीनों वकील अपनी स्कॉडा कार से घर के लिए निकल पड़े।
वकीलों का आरोप है कि पीबी 30 नंबर की स्कॉर्पियो में सवार छह बदमाशों ने उनका पीछा कर रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने सेक्टर 37-38 लाइट प्वाइंट पर उनकी कार के आगे स्कॉर्पियो लगाकर जबरदस्ती रोक लिया। आरोपियों ने दरवाजा खोलने और कार लूटने की कोशिश की। जब वकील बाहर नहीं निकले तो तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हमले में वकील बरिंदर सिंह के सिर में चोट लगी।
महिला सिपाही ने बताया जान बचाने का रास्ता
गाड़ी पर हमले के बाद तीनों वकील जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया तो महिला सिपाही ने सलाह दी कि आसपास के पुलिस थाने पहुंचें, ताकि सुरक्षित हो सकें। वकील जिला अदालत की ओर गाड़ी दौड़ाते रहे लेकिन अदालत का गेट बंद था तो वह सेक्टर-36 थाने की ओर कार ले गए। थाना देखकर बदमाश सेक्टर 35/36 चौक से वापस मुड़ गए। उन्होंने थाने में घुसकर जान बचाई। पीसीआर सेक्टर-36 थाने पहुंची और वकीलों को लेकर घटनास्थल पर गई। सुखविंदर सिंह ने बताया कि जिला अदालत में बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण वह रात करीब साढ़े 11 बजे अदालत से निकले थे।
सीमा विवाद में उलझी पुलिस
वकील सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। पुलिस ने कहा कि धमकी सेक्टर-14 थाने के अंतर्गत दी गई है, इसलिए सेक्टर-11 थाना पुलिस कार्रवाई करेगी। वकील ने कहा कि सेक्टर-11 थाने में जीरो एफआईआर कर केस ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन घटना सेक्टर-37/38 चौक पर हुई, इसलिए एफआईआर सेक्टर-39 थाने में दर्ज होनी चाहिए। आखिर में सेक्टर-39 में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया गया।
No Comment.