-हरियाणा पंचायत चुनाव की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी
-चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में मचा हड़कंप
-सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेर हो रही है हाइकोर्ट की 22 सितंबर 2022 की तारीख
ख़बरहक़, चंडीगढ़
31 जनवरी 2022
पंचायत चुनाव की सुनवाई अब 8 फरवरी की बजाये 22 सितंबर 2022 को होगी। ऐसी जानकारी पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट की वेबसाइट से मिली है।
फिरोज पुर झिरका बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवम वरिष्ठ एडवोकेट मुमताज़ हुसैन ने माना कि हाइकोर्ट की वेबसाइट पंचायत चुनाव के सुनवाई को अगली तारीख 22 सितंबर दिखा रही है।
लेकिन हाइकोर्ट ने जो 18 जनवरी को अपना आर्डर पास किया था वह शायद अपलोड ना होने की वजह से सर्च नही हो रहा है जिससे ये कन्फर्म हो सके कि अगली सुनवाई 22 सितंबर को
ही होगी।
फिलहाल हाइकोर्ट की वेबसाइट आखिरी ऑर्डर 30 सितंबर 2021 को शो कर रही है जब तक 18 जनवरी के ऑर्डर साफ नही हो जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उनका ये भी मानना है कि शायद वेबसाइट पर 22 सितंबर की तारीख
रुटीन में लग गई हो और जब हाई कोर्ट की रजिस्टरी को केस की अहमियत का अंदाजा होगा तो कोई नजदीक की नई तारीख भी मिल सकती है।
कुल मिलाकर कुछ भी हो पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को एक जरूर झटका लगा है अगर 22 सितंबर 2022 को अदालत में तारीख सुनवाई की लगी है तब भी और अगर गलती से 22 सितंबर वेबसाइट पर अपडेट हुई है तब भी क्योकि हाइकोर्ट ने 18 जनवरी की सुनवाई में 8 फरवरी की तारीख सुनवाई की तय की थी। लेकिन अचानक 22 सितंबर 2022 की तारीख सामने आने से पंचायत चुनाव लड़ने वालों को बेचैन जरूर कर दिया है। सोसल मीडिया पर वायरल हो रही 22 सितंबर की तारीख की इसकी सत्यता जानने के लिए लोग पत्रकारों और वकीलों पर लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन अभी इसकी सही तरीके से पुष्टि नहीं हो पाई है।
No Comment.