असुदीन ओवेशी का ट्वीट उसकी गाड़ी पर गोलियां बरसाई, बाल बाल बचे।
आल इंडिया मजलिसें इत्तिहाद के चीफ एवं संसद असुद्दीन ओवेशी की कार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस बारे में ओबेसी ने अपने ट्विटर पर कार पर गोली के निशान के साथ फोटो सांझा किया है। ये घटना उत्तरप्रदेश के हापुड़ में टोल टैक्स के समीप हुई बताई जा रही है। पुलिस टोलटैक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,184
No Comment.