योगी मेवात बदनाम कर रहे हैं और मेवात के नेता उनके लिए वोट मांग रहे हैं: आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेवात विरोधी ब्यान को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वीरों और शहीदों की भूमि मेवात को बदनाम करना बीजेपी की अलपसंख्यक समुदाय विरोधी मानसिकता का परिचायक है। जिस मेवात इलाके के सभी धर्मों के लोगों ने मुगलों, अंग्रेजों से देश की आजादी की लड़ाईयां लड़ी हों और बडी कुर्बानियां दी हों उस इलाके पर सवाल उठाना शर्मनाक है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में कहा था कि मेवाती यहां आकर फिर से उपद्रव कर रहे हैं। उनको नहीं मालूम कि 10 मार्च के बाद फिर इनका उपचार होगा। सारी गर्मी शांत कर दी जाएगी। ये जो गर्मी दिखा रहे हैं, वो गर्मी तात्कालिक है। कहते हैं न जब किसी चींटी के पंख निकल आते हैं, तो समझ लो इसकी मौत का समय आ गया।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि ये शर्मनाक है कि मेवात क्षेत्र को बीजेपी व उसके नेता बिना वज़ह बदनाम कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में वहां की कानून व्यवस्था शून्य रही और इसके जिम्मेदार वो ख़ुद हैं। योगी आदित्यनाथ पर उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दलों के नेता लगातार अपराधिओं को संरक्षण देने के आरोप लगाते रहे हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी के बजाए मेवात और मेवातियों को बदनाम करना ग़लत है।
आफताब अहमद ने मेवात के स्थानीय बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि क्या वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ब्यान से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मेवात के स्थानीय बीजेपी नेता किस नैतिकता से ऐसे नेता के लिए उत्तर प्रदेश में वोट मांग रहे हैं जो मेवात व मेवातियों को खुले मंचों से बिना वज़ह बदनाम कर रहे हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि पहले मेवात के लोग मुगलों से लड़े, फिर अंग्रेजों से लड़े और आज बीजेपी के भेदभाव व समाज बांटने की नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।
No Comment.