बैकवर्ड क्लास की मजबूती के लिए हमेशा खड़े हैं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला:प्रदेशाध्यक्ष राममेहर ठाकुर*
*बीसी सैल में शामिल सभी वर्ग करे जेजेपी के हाथ मजबूत, संगठन में बने भागीदार*
यूनुस अलवी
नूंह, 13 फ़रवरी
जेजेपी द्वारा बैकवर्ड क्लास की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार दोपहर पार्टी ऑफिस,नूंह पर की गई। जिसमें बीसी सैल प्रदेशाध्यक्ष राममेहर ठाकुर ने शिरकत की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीसी सैल प्रदेशाध्यक्ष राममेहर ठाकुर ने कहा कि जेजेपी शीर्ष नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बैकवर्ड क्लास के लोगों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।उनके हक व अधिकारों के लिए हमेशा प्रयासरत् रहते हैं।बीसी सैल के सभी वर्गों के लोगों को अब आवश्यकता है कि जेजेपी के संगठन में भागीदार बन,जेजेपी को मजबूती प्रदान करें। वैसे भी आने वाला वक्त जेजेपी का होगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दूरदर्शिता और बनाए गए नीतियों व योजनाओं की बदौलत वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में विकास के पंख लगे हुए हैं।
बैठक में जिलाध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिया,पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नसिर हुसैन,बीसी सैल जिलाध्यक्ष हामिद व हल्का प्रधान आस मोहम्मद व युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान ने भी अपने विचार कार्यकर्ताओं के समक्ष रख बैकवर्ड क्लास के कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने की बात कही।राजनीतिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही जेजेपी की लोकहित नीतियों का बखान कर कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में किए कुकृत्य का खुलासा कर जमकर प्रहार किया। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कांग्रेस द्वारा षड्यंत्र के तहत पूर्व सांसद व वर्तमान में जेजेपी सुप्रीमो डॉ अजय सिंह चौटाला को हुई जेल के 9 साल के वनवास के उपरांत घर वापसी पर जेजेपी नेताओं द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।बैठक में जेजेपी नेता यहुदा खान,आईटी कोऑर्डिनेटर जावेद खान, जिला अल्पसंख्यक प्रधान सिराजुद्दीन शिराज,प्रदेश सचिव जावेद खान,किसान सैल अध्यक्ष हामिद,तालिम खान, महासचिव शहाबुद्दीन,जिला उपाध्यक्ष नियाजू वीरशिका,हाजी असरूद्दीन,आशिक ईलाही,हारून खान,इकबाल खान,सहित अनेक वरिष्ठ नेता गण,पदाधिकारीगण विशेषकर बीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।
Author: Khabarhaq
Post Views: 260
No Comment.