Khabarhaq

विधायकों की कॉन्फ्रेंस का हुआ असर, CM मनोहर लाल ने बुलावा भेजा, खुलकर हुई बातचीत

Advertisement

विधायकों की कॉन्फ्रेंस का हुआ असर, CM मनोहर लाल ने बुलावा भेजा, खुलकर हुई बातचीत

ख़बरहक़ मेवात

13 फरवरी 2022

बीते कल मुख्यमंत्री के मेवात आगमन से पहले मैंने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता कर मेवात की मांगों को सीएम के समक्ष मीडिया के मार्फत पुनः पहुंचाया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा बैठक का आमंत्रण मिला जिसमें मैंने ये मुद्दे उठाए:

लिखित रूप में मैंने सीएम साहब को एक ज्ञापन दिया जिसमें जल निकासी व विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की है, लगभग 30000 एकड़ फसल प्रभावित हुई है। इसकी रिपोर्ट डीसी नूंह ने चंडीगढ पहुंचा दी है। हमने डीसी नूंह, मुख्य सचिव, एफसीआर से मामले में पहले भी कई बार बात की, लघु सचिवालय पर भी धरना प्रदर्शन किया फिर सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग कई गांवों का दौरा किया था।

सलंबा, फिरोज़पुर नमक के सम्मानित ग्रामीणों ने मुझे मिलकर दोनों गांवों में गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल व फिरोज़पुर नमक में विज्ञान संकाय भी शुरू करने का ज्ञापन दिया जिसे मैंने सीएम समक्ष मजबूती से रखा और सीएम ने आश्वस्त किया कि दोनों गांवों के स्कूल अपग्रेड कर दिए जाएंगे। इस दोनों गांवों की जमीन जेल में अधिग्रहण की गई थी।

मेवात में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए मेवात आने के इच्छुक शिक्षकों को बिना विलंब मेवात भेजा जाए, विधान सभा में मैंने मामला भी उठाया था जिसपर शिक्षा मंत्री ने सदन में आश्वस्त भी किया था, फिर विशेष बैठक कर शिक्षा मंत्री को अवगत कराया था, अब सीएम से कहा कि जल्द प्रकिर्या पूरी करके शिक्षकों को मेवात भेजा जाए, स्थानीय पात्र युवाओं को अस्थाई तौर पर भर्ती की जाए, सीएम ने कहा कि जल्द प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त करने की मांग मैंने रखी, सीएम साहब ने आश्वस्त किया कि अगर रेडियोलॉजिस्ट को 2 लाख रूपए प्रति महीना भी देना पड़ा तो देंगे। मैंने यहां डॉक्टर की कमी पूरी करने के लिए विशेष भत्ता बंद नहीं करने को कहा, जिसपर सीएम ने आश्वस्त किया।

मेवात जिले में शिक्षा, स्वास्थ, कृषि सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी नियुक्त नहीं रहते या ये पद रिक्त रहते हैं, इन सभी विभागों में अधिकारी पूरे करने की मांग रखी, जिसे सीएम ने माना भी।

नूंह सामान्य अस्पताल को 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड करने व कार्य शुरू करने की मांग रखी जिसपर सीएम ने सकारात्मक भरोसा दिलाया।

दिल्ली वड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर मरोड़ा में कट देने व एक्सप्रेस वे के साथ सर्विस लेन बनाने की मांग की।

नूंह अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 A के कार्य को शुरू करने की मांग भी सीएम के समक्ष उठाई।

उम्मीद है कि मेवात हित में और स्थानीय लोगों की प्राथमिकताओं को देखकर सीएम साहब अपने आश्वाशन पूरा करें।

मेवात की बेहतरी के लिए हमारा संघर्ष जारी है और आगे भी जारी है।

सोर्स–
चौधरी आफताब अहमद, विधायक नूंह व उप नेता कांग्रेस विधायक दल हरियाणा की फेसबुक वॉल से ली गई पोस्ट

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website