Khabarhaq

नूंह पुलिस हुई हाईटेक, अब पूरा ज़िला आया CCTV कैमरों की जद में -अपराधी और सड़क हादसा कर भागने वालो की नही रहेगी खैर, तुरंत पकड़े जायेगे

Advertisement

नूंह पुलिस हुई हाईटेक, अब पूरा ज़िला आया CCTV कैमरों की जद में
-अपराधी और सड़क हादसा कर भागने वालो की नही रहेगी खैर, तुरंत पकड़े जायेगे
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला नूंह में “दृश्यम केंद्र” का किया उद्घाटन
-तेजतर्रार युवा आईपीएस एवं तकनीक के माहिर नूंह ज़िला के एसपी वरुण सिंगला ने दिया विभाग को नया आईडिया –
– मेवात पुलिस कप्तान की सीएम मनोहर लाल, गृह सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी पीके० अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, दक्षिण मंडल रेवाड़ी के पुलिस महा निरीक्षक
एम. रवि किरण उद्घाटन के मौके पर रहे मौजूद।


यूनुस अलवी
ख़बरहक़
नूह, 14 फ़रवरी 2022

प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला नूंह अब तीसरी आंख की जद में हर पल रहने वाला है । पुलिस विभाग नूंह द्वारा तीसरी मंजिल पर एसपी कार्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दृश्यम केंद्र कंट्रोल रूम में हर हरकत पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई गई हैं । अभी जिले में अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 40 – 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं, जबकि जिले के मुख्य चौक चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में 40 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं । श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने कहा कि इस दृश्यम कंट्रोल रूम को हाईटेक बनाने के लिए जो भी उपकरण खरीदने हैं, उसमें धन की कमी रोड़ा नही बनेगी ।

खास बात यह है कि सीएम ने पिछड़े जिले में हुई इस पहल के लिए श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह की कार्यशैली की सराहना की।
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल एवं राजीव अरोड़ा गृह सचिव ने कहा कि इस दृश्यम केंद्र को कैसे ओर बेहतर बनाया जा सकता है, इसका प्रपोजल बनाकर भेजो धन की कमी नही रहने दी जाएगी । पत्रकारों से बातचीत में श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि 35 लाख की रुपए की लागत अभी तक इस हाईटैक दृश्यम केंद्र पर आई है । जिसे उधोगपति एवं समाजसेवियों के सहयोग से लगाया गया है ।


आपको बता दें की दृश्यम केंद्र नूंह में आठ एलईडी लगाई गई हैं । पुलिस विभाग ने इसके लिए एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया है । जिले में जो 40 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं उसका सारा नजारा इसी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ही नहीं बल्कि जिले के पुलिस कप्तान श्री वरुण सिंगला अपने मोबाइल पर भी सीधा देख सकते हैं । इन कैमरों से जिले की हर हरकत पर 24 घंटे निगरानी रहने वाली है । कैमरों की खास बात यह है कि 7 किलोमीटर तक दिन-रात ये कैमरे हर हरकत को कैद कर सकते हैं । इतना ही नहीं 100 मीटर तक किसी भी चीज को ज़ूम कर उसका सही आकलन किया जा सकता है । प्रत्येक कैमरे की कीमत तकरीबन 30 हजार रूपए है । जिसे कंपनी एमके० सीसीटीवी. द्वारा लगाया गया है । जिले को अपराध मुक्त करने तथा हर हरकत पर नजर रखने के लिए यह योजना जिले के पुलिस अधीक्षक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी श्री वरुण सिंगला ने बनाई है ।

इसके अलावा इन कैमरों की लोकेशन को जिधर चाहे उधर ही बैठे-बैठे कंट्रोल रूम से बदला जा सकता है । हरियाणा में इस तरह का काम करने वाला नूंह अकेला जिला है । इन कैमरों में किसी भी तरह की केबल का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि वाईफाई तकनीक से इन कैमरों को ऑपरेट किया जाएगा । कुल मिलाकर जिले में या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या जिले की सीमा से बाहर चले जाएं वरना अब खाकी ही नहीं बल्कि तीसरी नजर भी हर पल उन पर नजर रखेगी । इन कैमरों की वजह से खाकी अब बदमाशों के गिरेबान तक आसानी से पहुंच पाएगी ।

इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से अब देर रात सड़कों पर होने वाली गतिविधियों पर भी पुलिस की खास निगरानी रहेगी । गुणवत्ता की दृष्टि से भी ये सीसीटीवी कैमरे अपराध को रोकने में हर तरह से सक्षम साबित होंगे ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website