शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और स्वच्छ राजनीति किसी भी राष्ट्र के विकास और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं–मौलाना इलियास झिमरावट
-मेवात क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी लाइफलाइन अस्पताल डॉ अजीम ,
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, नूंह
डॉ खुर्शीद अहमद झिमरावट द्वारा विकसित लाइफलाइन अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मौलाना मौहम्मद इलियास झिमरावट ने अपने सम्बोधन में कहा शिक्षा स्वास्थ्य व्यपार और स्वच्छ सियासत किसी भी राष्ट्र और क्षेत्र के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हम सब को इन चारों विभागों पर तव्वजो देने की बडी जरूरत है
अस्पताल के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि। हरियाणा वक्फ बोर्ड के पूर्व कल्याण अधिकारी मुबारक मदनी सर्जन डॉ फारूक ने अदा की’
इस अवसर पर उपस्थित मेवात क्षेत्र की समाज की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया जिन्होंने डॉ खुर्शीद अहमद और उनकी पत्नी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुलसुम खान के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र के मरीजों को बेहतर सेवाएं और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल की बैहतर कामना की।साथ ही डॉ’अजीम नलहर ने लाइफलाइन जैसी गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने वाले अस्पताल को क्षेत्र के लिए एक अच्छा शगुन बताया.
अस्पताल के उद्घाटन समारोह को अंत तक निभाने में मौलाना साबिर कासमी ने सक्रिय भूमिका निभाई
उद्घाटन में क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया
जिसमें विशेष रूप से सर्जन डॉ. फारूक झांडा मौलाना मुबारक मदनी। मौलाना इलियास झिमरावट ,मौलाना शैर मौहम्मद कासमी, मौलाना रमजान, अफजल मांडीखेडा,अख्तर हुसैन भादस। डॉ अज़ीम नल्हर, उस्मान दुर्रानी साबिर कासमी, जाकिर हुसैन, शमशुद्दीन। मौहम्मद अय्यूब नाई नंगला मौलाना मौहम्मद इलियास झिमरावट की प्रार्थना उद्घाटन समारोह अंत को पहूंचा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 283
No Comment.