हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 866 गांवों के किसानों के खाते में सीधे भेजी मुआवजा राशि : उपायुक्त अजय कुमार
– 895712 किसानों को 561 करोड रुपए दी मुआवजा राशि
– पिछले वर्ष खरीफ फसल के नुकसान की मुआवजा राशि पहुंचे किसानों के खाते में
ख़बरहक़
नूंह , 17 फरवरी :
जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के खातों में मुआवजा राशि भेजने की शुरुआत की है । यह मुआवजा राशि पिछले वर्ष की खरीफ फसल के नुकसान की जारी हुई है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 866 गांवों के 8,95,712 किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित करने की शुरुआत की है।
उपायुक्त अजय कुमार लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भाग ले रहे थे। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सरकार ने 12 जिलों के किसानों के खातों में 561 करोड रुपए की मुआवजा राशि भेजी है । इन जिलों में पलवल , हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, नूंह, सिरसा, सोनीपत, करनाल, रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी आदि जिलों के किसानों को मिला लाभ मिला है। बैठक में एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा व एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणबीर सिंह भी मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 299
No Comment.