अब किसान 28 फरवरी तक करवा सकते हैं पोर्टल पर फसल पंजीकरण
ख़बरहक़
नूंह , 18 फरवरी :
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण की तारीख को बढाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। किसान अपनी उपज को मंडी में बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 28 फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
ये जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. प्रताप सिंह सभ्रवाल ने बताया कि फसल को मंडी में बेचने के लिए किसान द्वारा उसकी फसल का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। पंजीकरण के बिना सरकारी तौर पर फसल की ब्रिकी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की तारीख 15 से बढाकर अब 28 फरवरी कर दिया गया है। ऐसे में यदि किसी किसान ने अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवाया है तो वे अपनी फसल का पंजीकरण जरूर करवा लें।
Author: Khabarhaq
Post Views: 352
No Comment.