सक्षम युवा अपनी मांगों को लेकर 21 फ़रवरी को DC की मार्फ़त CM को देंगे ज्ञापन
ख़बरहक़, नूंह
सक्षम से जुड़े युवा 21 फरवरी 2022 जिला नूह में सुबह 10 बजे गांधी पार्क में इकट्ठा होंगे इसके बाद DC नूंह के माध्यम से मुख्यमन्त्री के नाम अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन मांग पत्र दिया जायेगा
सक्षम से जुड़े युवाओं की प्रमुख मांगे
*1 हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सक्षम स्कीम से बहार हुए और वर्तमान कार्यरत सक्षम को बगैर किसी शर्त के शामिल किया जाए।*
*2 03 वर्ष काम एवम 35 वर्ष की आयु तक जैसी शर्त को रद्द करके जब तक सक्षम या युवा को काम नही मिलता रोजगार विभाग भत्ता व काम देता रहे।*
*3 अनुभव प्रमाण – पत्र रोजगार विभाग द्वारा दिया जाए, चाहे सक्षम के द्वारा किसी भी विभाग में काम किया हो, उसका प्रमाण पत्र रोजगार विभाग ही दे।*
4 हरियाणा सरकार के द्वारा जारी 9th amendment के अनुसार सभी सक्षम को यात्रा – भाड़ा रोजगार विभाग के माध्यम के द्वारा जारी किया जाए व इस amendment को प्रशासन लागू करे।
5 एक ही विभाग में स्थाई काम दिया जाए।
6 family I’d के कारण स्कीम से बहार हुए सक्षम को पुन: शामिल किया जाए। Family I’d व सक्षम स्कीम में योग्यता सुधारने का opation लागू किया जाए।
7 प्राईवेट या अन्य माध्यम से पास युवाओं को इस स्कीम में शामिल किया जाए।
*इसलिए आप सभी पढ़े- लिखे, जागरूक युवाओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी मन*- *मटाव को खत्म करके उपरोक्त स्थान, समय व दिनाँक को पहुंचे।*
धन्यवाद*
*हरियाणा सक्षम युवा यूनियन*
*9813851722*
No Comment.