ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज
पुन्हाना, गुरुदत्त भारद्वाज
पिनगवां थाना के गांव शाहाचौखा से एक घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। पुलिस ने पीड़ित ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी गोपाल ने बताया कि उम्मर निवासी खोरी शाह चौखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 2 माह पहले हाजी हनीफ निवासी झिमरावट से ट्रैक्टर को खरीदा था। ट्रैक्टर को हर रोज की तरह घर के गेट के बाहर खडा किया था। जिसे 17 फरवरी की रात्रि को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया। जिसे आसपास इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं चल सका। जांच अधिकारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर की तलाश जारी है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 245
No Comment.