अनियंत्रित होकर ट्रक गड्डे में पलटा
गुरूदत्त भारद्वाज
पुन्हाना।
पुन्हाना से सिंगार गांव की तरफ जा रहा एक ट्रक सामने से आ रही एक गाड़ी को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया। गड्डे में गिरने के वजह से ड्राइवर को मामूली चोटे लगी है। जिसे ईलाज के लिए उसे पास के नजदीकी अस्पातल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर रफीक निवासी गांव सिंगार पुन्हाना की ट्रक मार्किट से अपनी गाड़ी की सर्विस कराकर अपने गांव सिंगार वापिस लौट रहा था। जब वह एसडीवीएन स्कूल के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक गाडी के पीछे से ओवरटेक करती हुई आ रही दूसरी तेज रफ्तार गाडी को साइट देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर गड्डे में जाने की वजह से पलट गया।
वहीं ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा बिजली का खंभा भी टूट गया। घटना के दौरान मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को गाड़ी से निकालकर निजी अस्पातल में ईलाज के लिए भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चालक को घर भेज दिया।
फोटो कैप्शन, पुन्हाना
सड़क किनारे गड्डे में पलटा ट्रक
No Comment.