पांच लाख और कार की डिमांड पूरी ने करने पर दो बच्चों की मां को घर से निकाला
ख़बरहक़
नूंह/हरियाणा
शादी के बाद कार और पांच लाख रूपये की डिमांड पूरी ने करने पर दहेज लोभियों ने दो बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बिछौर पुलिस ने पीडित महिला की षिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी है।
उपमंडल के गांव बिछौर निवासी पीडित महिला ने पुलिस को दीे शिकायत में आरोप लगाया कि 14 नवंबर 2016 को मुस्लिम रिति-रिवाज के साथ उसकी शादी उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के थाना छाता के गांव षहर नाहर का नंगला निवासी षहजाद पुत्र इमामुद्दीन के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने मोटरसाईकल के अलावा नगदी और काफी दहेज का सामान दिया था। लेकिन उसकी ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। जो शादी के समय से ही पांच लाख रूपये और कार की डिमांड करते आ रहे थे। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपनी ससुराल के ताने और प्रताड़ना सहती रही। इसी दौरान उसके एक लडका और लडकी पैदा हो गये। जब पांच साल तक भी आरोपियों की डिमांड पूरी नहीं कर सके तो उसे ससुराल वालों ने मारपीट कर तथा उसके दोनो बच्चों की छीन कर घर से भगा दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने अब दूसरी और से शादी भी कर ली है लेकिन वह बिना दहेज की डिमांड पूरी करे उसको अपने साथ रखने को तैयार नहीं है।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीडित महिला आयशा की शिकायत पर उसके पति शहजाद, कमरूद्दीन, रूजदार, गफ्फार निवासी ष्षहर नाहर का नंगला थाना छाता जिला मथुरा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा
No Comment.