–नाच गाने के दौरान युवक के पेट में लगी गोली,
-शादी से एक दिन पहले परिवार ने गांव में रखा था नाच गाने का प्रोग्राम
-गोली लगने के बाद युवक को नल्हड मेडिकल में कराया गया भर्ती
गुरुदत्त भारद्वाज
ख़बरहक़, पुन्हाना,
उपमंडल में गांव पैमाखेड़ा में शादी से एक दिन पहले गांव में समारोह में हो रहे नाच गानों के दौरान अचानक किसी बात को लेकर चली गोलियों से अफरातफरी मच गई। गोली पास में खड़े एक व्यक्ति के पेट मे लगी जिसे पुन्हाना अस्पताल में दाखिल कराया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नूंह रेफर कर दिया। गोली लगने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के समय अन्य दो व्यक्ति भी घायल होने की सूचना है, जिनका पुन्हाना के सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। सूचना पर सिटी चौकी पुन्हाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक गोली चलाने की घटना को लेकर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैमाखेड़ा गांव निवासी आजाद के पुत्र की शादी थी। शादी से एक दिन पहले रात में नाच गाने का कार्यक्रम था। इस दौरान आस-पास के गांवों से भी कुछ युवा नाच को देखने के लिए आए थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर कार्यक्रम में कहासुनी हुई। जिसके बाद एक युवक ने अवैध हथियार से वहां गोली चला दी। गोली चलने के बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी और भगदड मच गई। गोली पास में खड़े गुलालता गांव निवासी मुबारिक पुत्र शरीफ के पेट मे लगी। जैसे ही गोली की सूचना स्थानीय पुलिस तक पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था। घटना के बाद ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को भी गोली चलने के विवाद को लेकर कुछ नहीं बताया गया। पुन्हाना सिटी चौकी इंचार्ज अमित कुमार का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अस्पताल से एमएलआर की रिपोर्ट आई है। घायल का बयान लेकर मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
No Comment.