आर्य समाज संस्था पिनगवां का पुनर्गठन, मनोज बने महासचिव
फोटो-मनोज कुमार
ख़बरहक़
पिनगवां
आर्य समाज संस्था पिनगवां का पुनर्गठन किया गया है।
जिसमें रमेष नंबरदार को दुबारा से संस्था का चेयरमैन बनाया गया है जबकि युवा मनोज कुमार को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संस्था के चेयरमैन रमेष नंबरदार ने बताया कि आर्य समाज संस्था काफी समय से समाज के लोगों के हित में काम करती आ रही है। संस्था में युवाओं को आगे लाने के लिए कुछ प्रमुख पदों पर मनोनीत किया है। उन्होने बताया कि महासचिव के पद पर मनोज कुमार पिनगवा, वाइस चेयरमैन महेश कुमार एडवोकेट,
मैनेजर डाक्टर मनोज कुमार गोयल, खजांची ईश्वर प्रसाद के अलावा कैलाश शास्त्री व नमन कुमार सिंगला को संरक्षक मनोनीत किया है।
इस मौके पर संस्था के युवा महासचिव बने मनोज कुमार ने बताया कि उसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका इमानदारी और लगन से पालन करेगा।
No Comment.