हरियाणा पत्रकार संघ जिले की नई कार्यकारिणी गठित। नरेश गर्ग अध्यक्ष तो यूनुस अलवी बने उपाध्यक्ष
-शिव मंदिर परिसर में हरियाणा पत्रकार संघ जिला मेवात की कार्यकारिणी की हुई बैठक।
पुष्पेंद्र शर्मा
फिरोजपुर झिरका।
हरियाणा पत्रकार संघ जिले की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक शिव मंदिर परिसर में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल आर्य की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेश गर्ग को प्रधान, यूनुस अल्वी को उपप्रधान, कृष्ण आर्य को पुनः महामंत्री जबकि श्यामसुंदर सोनी तावड़ू को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई । इसके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदों पर गठन और नियुक्ति देने की जिम्मेवारी जिला अध्यक्ष को सौंपी गई।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों की जायज मांगों को प्रशासन और सरकार के सम्मुख प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा । पत्रकारों के एग्रेडेशन, पत्रकारों की पेंशन के लिए उम्र 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष की जाए आदि मांगों को सरकार के समक्ष रखने का कार्य किया जाएगा।
उपप्रधान यूनुस अल्वी का कहना है कि सभी साथी एकजुटता के अपनी बात को रखें सरकार के समक्ष सभी मांगों को प्राथमिकता के अनुसार रखा जाएगा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पत्रकारों के लिए फ्लैट, पत्रकार कॉलोनी आदि जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर आदर्श गर्ग तावडू, कौशल पिनगवां ,फनन्दर फिरोजपुर, झिरका, मुकेश नहलिया, जतिन, चिराग गोयल ,मोनूआर्य, राजीव प्रजापति, सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।
फोटो: हरियाणा पत्रकार संघ की इकाई चुने जाने के बाद पूरी टीम।
Author: Khabarhaq
Post Views: 469
No Comment.