Khabarhaq

हरियाणा पत्रकार संघ  जिले की नई कार्यकारिणी गठित। नरेश गर्ग अध्यक्ष तो यूनुस अलवी बने उपाध्यक्ष

Advertisement

हरियाणा पत्रकार संघ  जिले की नई कार्यकारिणी गठित। नरेश गर्ग अध्यक्ष तो यूनुस अलवी बने उपाध्यक्ष

-शिव मंदिर परिसर में हरियाणा पत्रकार संघ जिला मेवात की कार्यकारिणी की हुई बैठक।

पुष्पेंद्र शर्मा
 फिरोजपुर झिरका।
हरियाणा पत्रकार संघ जिले की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक शिव मंदिर परिसर में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल आर्य की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेश गर्ग को प्रधान, यूनुस अल्वी को उपप्रधान, कृष्ण आर्य को पुनः महामंत्री जबकि श्यामसुंदर सोनी तावड़ू को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई । इसके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदों पर गठन और नियुक्ति देने की जिम्मेवारी जिला अध्यक्ष को सौंपी गई।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों की जायज मांगों को प्रशासन और सरकार के सम्मुख प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा । पत्रकारों के एग्रेडेशन, पत्रकारों की पेंशन के लिए  उम्र 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष की जाए आदि मांगों को सरकार के समक्ष रखने का कार्य किया जाएगा।
उपप्रधान यूनुस अल्वी का कहना है कि सभी साथी एकजुटता के अपनी बात को रखें सरकार के समक्ष सभी मांगों को प्राथमिकता के अनुसार रखा जाएगा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पत्रकारों के लिए फ्लैट, पत्रकार कॉलोनी आदि जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर आदर्श गर्ग तावडू, कौशल पिनगवां ,फनन्दर फिरोजपुर, झिरका, मुकेश नहलिया, जतिन, चिराग गोयल ,मोनूआर्य, राजीव प्रजापति, सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।
फोटो: हरियाणा पत्रकार संघ की इकाई चुने जाने के बाद पूरी टीम।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website