ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने नूंह में धरना प्रदर्शन किया
ख़बरहक़
नूंह, 21 फरवरी 2022
कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तानाशाही रवैए के खिलाफ वह कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता यूनिट प्रधान योगराज दीक्षित ने कि वह मंच का संचालन सचिव लियाकत अली ने किया इस मौके पर पलवल के सर्कल सचिव व सर्व कर्मचारी संघ पलवल के जिला प्रधान श्री राजेश शर्मा जी वह राज्य सचिव समून खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस घटना प्रदर्शन में चारों सबडिवीजन नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना व नगीना सबडिवीजन के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सर्कल सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जब तक कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांग को वह समस्याओं तथा तानाशाही रवैए में बदलाव नहीं करेगा तब तक यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा राज्य सचिव समूह खान ने बताया कि कार्यकारी अभियंता को 10. दिसंबर 2021 को कर्मचारियों की मांग व समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया था परंतु 2 महीने बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जब कार्यकारी अभियंता से यूनियन के पदाधिकारियों ने इस बारे में बात की करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ बदसलूकी तथा तानाशाही रवैया से बात की जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष है इसलिए कर्मचारियों ने आज सोमवार से लेकर जब तक कार्यकारी अभियंता कर्मचारी की समस्याओं का समाधान नहीं करता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर नूंह सब डिवीजन के प्रधान देवेंद्र सिंह सचिव सुभाष वे प्रधान शाहिद हुसैन सचिव राकेश कुमार प्रधान भीम ब्लॉक प्रधान असलम खान नगीना प्रधान शौकत खान सचिव आरिफ वह आजम खान वेद प्रकाश, रणवीर, पवन अग्रवाल, सतवीर, मनोज, राहुल, ललित यूनिस, मनीश आदि यूनियन नेताओं ने भाग लिया
No Comment.