डॉक्टर बनवारीलाल ने की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता
– लगभग 600 एकड़ खारे पानी की वजह से बंजर हो रही जमीन की समस्या के समाधान के दिए आदेश , डीवाटरिंग प्रोजेक्ट बनाने के भी दिए आदेश
– जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सही तथ्य रखें अधिकारी : डॉ बनवारी लाल
– जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सहकारिता मंत्री ने सुनी 14 शिकायतें, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
– 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान
यूनुस अलवी
नूंह , 21 फरवरी :
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 14 शिकायतें सुनी। सहकारिता मंत्री ने 14 शिकायतों में से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया।
सहकारिता मंत्री ने हाजरा विधवा आस मोहम्मद निवासी सिंगार की शिकायत पर पीएम किसान निधि का पैसा किसी दूसरे के नाम आने पर उसका पैसा वापस हाजरा के खाते में डलवाया।
सहकारिता मंत्री ने राजकुमार पुत्र उमराव निवासी वार्ड नंबर 5 तहसील पुन्हाना की शिकायत पर हरिजन चौपाल को 2019 में तोड़कर नए सिरे से बनवाने के कार्य की जांच एसडीम पुनहाना को करने के आदेश दिए।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने ग्राम हाजी यासीन की शिकायत नूंह के कई गांव में लगभग 600 एकड़ जमीन पर खारे पानी के कारण कोई फसल नहीं हो रही है तथा यह जमीन लगातार बंजर होती जा रही है जिनमें रायपुर गांव की 100 एकड़ जमीन , बाबूपुर गांव की 100 एकड़ जमीन, सतपुतियाका का गांव की 200 एकड़ जमीन व हुसैनपुर गांव की 200 एकड़ जमीन शामिल है। इस शिकायत पर सहकारिता मंत्री ने कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग नूंह को आदेश दिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि इन गांव के किसानों को खेती करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। सहकारिता मंत्री ने इस जमीन पर खड़े पानी की डी वाटरिंग प्रोजेक्ट बनाने के आदेश भी दिए ।
सहकारिता मंत्री ने सत्तार पुत्र दीन मोहम्मद निवासी नंगला जमालगढ़ की शिकायत पर रेनिवैल परियोजना के तहत गांव जमालगढ़ व अन्य गांव में डाली गई पाइप लाइन के बाद टूटी हुई गलियों को ठीक करने के लिए जांच कमेटी बनाने के आदेश भी दिए।
डॉ बनवारी लाल ने नगरपालिका पुन्हाना के पार्षदों द्वारा दी गई शिकायत जिसमें अजरुदीन पार्षद वार्ड नंबर 15, मनीषा पार्षद वार्ड नंबर 14 , रवि कुमार पार्षद वार्ड नंबर 7, रजनी रानी पार्षद वार्ड नंबर 10 इन सभी पार्षदों ने नगर पालिका के चेयरमैन रुबीना बेगम व नगर पालिका के सचिव सुनील रंगा तथा होने के विरूद्ध शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच उस रिपोर्ट को देखकर शिकायतकर्ता को अभी जानकारी दें और उन्हें बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए।
जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है उन विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायत कर्ता के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का भी समय नष्ट होता है।
इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त डा सुभिता ढाका, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर – झिरका रणवीर सिंह, एसडीएम तावडू सुरेन्द्र पाल, नगराधीश अखिलेश कुमार, सचिव आरटीओ जितेश मलोहत्रा, जीएम रोडवेज़ एकता चोपड़ा, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, योगेश तंवर, जाहिद बाई,सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : 1 हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
No Comment.